Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है, साल 2026 तक भारतीय सड़कों पर 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने का अनुमान है और इस संभावना के लिए EV के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण बहुत जरूरी हो गया है। इस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां साझेदारी में काम कर रही हैं।

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

इसी क्रम में भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Electric ने अपने ग्राहकों के लिए पूरे भारत में चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ईवी चार्जिंग प्लेटफॉर्म ElectricPe के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है।

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

इस सहयोग के तहत Hero Electric राइडर्स को ElectricPe के चार्जिंग नेटवर्क को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में इस साल के अंत तक 100,000 चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की घोषणा की थी। इस चार्जिंग प्वाइंट्स को कई जहगों पर लगाया जाएगा।

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

बता दें कि इन चार्जिंग पॉइंट नेटवर्क को आवासीय परिसरों, कार्यालयों, मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों में स्थापित किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के रेंज की चिंता कम हो जाएगी। यह साझेदारी चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और देश भर में EV अपनाने को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

इस साझेदारी के बारे में जानकारी देते हुए Hero Electric के सीईओ, Sohinder Gill ने कहा कि "बढ़ते EV सेक्टर के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क महत्वपूर्ण है, ताकि पूरे सेगमेंट में EV को तेजी से अपनाया जा सके। यह सहयोग देश भर में बड़े पैमाने पर स्थापित हो रहे ElectricPe के चार्जिंग पॉइंट्स के माध्यम से पहुंच को आसान बनाकर ग्राहकों को एक सहज चार्जिंग और ईवी राइडिंग अनुभव प्रदान करेगा।"

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

आगे उन्होंने कहा कि "इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को आगे बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के साथ, हम चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए सख्ती से काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में मदद करेगी और स्वच्छ व हरित मोबिलिटी समाधानों की दिशा में सुगम परिवर्तन लाएगी।"

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

वहीं दूसरी ओर ElectricPe के सह-संस्थापक और सीईओ, Avinash Sharma ने कहा कि "हमारा लक्ष्य पहले दिन से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुगम बनाने में मदद करना रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए उनकी विविध आवागमन गतिविधियों के लिए इसे समावेशी और सुविधाजनक बनाया जा सके।"

Hero Electric और ElectricPe के बीच हुई साझेदारी, देश में स्थापित करेंगे EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

आगे उन्होंने कहा कि "इसी के अनुरूप, हम भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक प्लेयर के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं - यह उस भरोसे को प्रमाणित करता है जो हम बाजार में लाते हैं। Hero Electric के साथ गठजोड़ करने से हमारा लक्ष्य एक अरब भारतीयों को उनके घर तक चार्ज करने के लिए स्वच्छ और किफायती पहुंच प्रदान करना है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero electric and electricpe partnership for ev charging infrastructure details
Story first published: Tuesday, April 12, 2022, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X