Just In
- 44 min ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 1 hr ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
- 2 hrs ago
जून बिक्री 2022: इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन ईवी ने मारी बाजी, जानें सबसे अधिक बिकने वाली कारें
Don't Miss!
- News
शिवसेना का बागियों को तंज, 'बीजेपी खुद गिरा देगी सरकार, होंगे मध्यावधि चुनाव'
- Lifestyle
क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Technology
ये हैं टॉप 5 बेस्ट वायरलेस ईयरफोन जिनकी कीमत हैं 1499 रुपए से भी कम
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Finance
Rakesh Jhunjhunwala Birthday : 5 हजार रु को बना दिया 39500 करोड़ रु, ऐसा रहा सफर
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Greta Electric Scooter ने जारी किया नया टीजर, जल्द लॉन्च होने वाला है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Greta Electric Scooters ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर वीडियो जारी किया है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। बता दें कि Greta Electric Scooters गुजरात आधारित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है, जिसने सोशल मीडिया पर अपने नए उत्पाद का यह टीजर वीडियो जारी किया है।

Greta Electric Scooters के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और संस्थापक, Raj Mehta ने इस टीजर वीडियो को ट्वीट के साथ जारी किया है। उन्होंने लिखा कि "निहाई में कुछ नया! इसे लेकर हम वाकई उत्साहित हैं। क्या आप हैं?? अधिक अपडेट के लिए इस स्पेस को फॉलो करें।"

कंपनी द्वारा जारी ट्वीट इस बात की पुष्टि करता है कि कंपनी नया स्कूटर बाजार में पेश करने जा रही है। वीडियो में हाइलाइट किया गया अज्ञात मॉडल अपने सबसे प्रत्याशित उत्पाद के लॉन्च को दर्शाता है। कंपनी का कहना है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पहले से मौजूद पोर्टफोलियो में एक और बेहतरीन उत्पाद होने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि Greta Electric Scooter पिछले तीन साल से बाजार में मौजूद है और अब तक कंपनी ने बाजार में अपने कुल चार मॉडल उतारे हैं। Greta Electric Scooter 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज में माइलेज के साथ सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

कंपनी के सभी चार मॉडलों में डीआरएल, ईबीएस, रिवर्स मोड, एटीए सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, डिस्क ब्रेक और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलाव Greta Electric Scooter आकर्षक रंगों में आते हैं।

कंपनी अपने स्कूटर्स में अतिरिक्त बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ हल्के डिजाइनर कंसोल भी देती है। आपको बता दें कि बीते माह Greta Electric Scooter ने अपने Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा था। कंपनी ने Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80,000 रुपये की कीमत पर उतारा था।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लीथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 2.5 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

आपको बता दें कि Greta Electric Scooters के पोर्टफोलियो में कुछ अन्य उत्पाद भी मौजूद हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में Greta Harper, Greta Evespa और Greta Harper ZX शामिल हैं। कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 60,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये के बीच बाजार में बेच रही है।