कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी GoZero Mobility ने मंगलवार को अपनी नई 'स्विच' पहल लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत कंपनी पारंपरिक साइकिलों को GoZero इलेक्ट्रिक साइकिल से बदलने का अवसर प्रदान कर रही है। ई-साइकिल निर्माता का दावा है कि वह किसी भी ब्रांड के 7000-25,000 रुपये के बीच की साइकिलों को स्वीकार करेगी।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

इस पहल के लिए, GoZero मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक वन, सारथी ट्रेडर्स, ग्रीव्स ईवी ऑटोमार्ट और आर्येंद्र मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि वह देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण हिस्सों में पारंपरिक साइकिलों को इलेक्ट्रिक साइकिल से बदलने की सेवा की पेशकश करेगी।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

GoZero मोबिलिटी के सह-संस्थापक सुमित रंजन ने पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस अभियान के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि कंपनी उक्त मूल्य के पारंपरिक साइकिलों को खरीदेगी और उसके बदले में ग्राहकों को नई इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश करेगी।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

ग्राहकों से ली गई पुरानी साइकिलों के कल पुर्जों का उपयोग नई साइकिलों के निर्माण में किया जाएगा या बेकार हो चुके कल पुर्जों को रीसायकल किया जाएगा। यह ऑफर कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर 9 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध रहेगा। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक साइकिलों की मांग बढ़ रही है क्योंकि वे आने-जाने का एक सुविधाजनक और किफायती साधन पेश करते हैं।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

साइकिलों में लगे इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ, ये ई-साइकिल सवारों की थकान का समाधान प्रदान करते हैं, साथ ही वे अधिक राइडिंग रेंज भी प्रदान करते हैं। हाल ही में, कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में अपने उत्पाद लेकर आई हैं।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

GoZero ने पिछले साल 19,999 रुपये में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल 'स्केलिंग लाइट' को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अलग होने वाली 210 Wh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिससे बैटरी को निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें 250W का रियर हब ड्राइव मोटर लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में तीन रीडिंग मोड दिए गए हैं।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

साइकिल के राइड मोड को नियंत्रित करने के लिए गोजीरो ड्राइव कंट्रोल 2.0 डिस्प्ले यूनिट दिया गया है। इस डिस्प्ले पर राइडर को बैटरी लेवल, चार्जिंग और मोड की जानकारी मिलती है। साइकिल में अलॉय हैंडल बार और बेहतर ब्रेकिंग के लिए वी-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

कन्वेंशनल साइकिल के बदले ये कंपनी दे रही है ई-साइकिल, जानें क्या है ऑफर

गोजीरो स्केलिंग लाइट ई-साइकिल का रख-रखाव बहुत आसान है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। बैटरी को साइकिल से निकाल कर सुविधा के अनुसार घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। यह फीचर इसे अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों से अलग बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gozero offers to exchange conventional cycle to high range e cycle details
Story first published: Tuesday, January 11, 2022, 19:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X