दिवाली से पहले लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस त्योहार वाले फेस्टिवल में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प की विडा इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर बजाज पल्सर एन 150 और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक बाइक तक शामिल हैं। वहीं इनकी कीमत रेंज 1 लाख रुपये से लेकर 28 लाख रुपये तक है।

1. विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर

1. विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। वह अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। ई-स्कूटर का टीचर जारी जा चुका है। इसमें गोगोरो बैटरी स्पैपिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

दिवाली से पहले लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

कंपनी पहले ही अपने डीलरों, निवेशकों और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर को लॉन्च के लिए आमंत्रण भेज चुकी है। यह लॉन्च इवेंट राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा। 1 जुलाई 2021 को नए विडा सब-ब्रांड को पेश किया गया था। अभी तक, आगामी हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

2. 2022 बजाज पल्सर एन150

2. 2022 बजाज पल्सर एन150

बजाज पल्सर एन150 को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। पिछले महीने ही महीने इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पल्सर एन150 के बारे में पता चला है कि यह दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमें एक सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक के साथ आएगी वहीं दूसरा बेस वैरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ मिलेगा। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो सकती है।

3. टीवीएस आईक्यूब एसटी

3. टीवीएस आईक्यूब एसटी

टीवीएस इस महीने आईक्यूब इलेक्ट्रिक का टॉप-ऑफ-द-लाइन एसटी वर्जन लॉन्च कर सकती है। मई 2022 में एस और अपडेटेड स्टैंडर्ड वैरिएंट के साथ इससे पर्दा उठाया गया था। तब कंपनी ने कहा था कि अन्य वेरिएंट की तुलना में इसमें मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर इसे प्रीमियम बनाएंगे। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो सकती है।

दिवाली से पहले लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक बाइक भी इस महीने लॉन्च हो सकती है। डुकाटी प्रमुख एडीवी 1158 सीसी ग्रांटुरिस्मो वी4 इंजन के साथ मिलता है जो 167 बीएचपी और 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन करीब 214 किलोग्राम होगा जो हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी। इसकी कीमत 28 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो सकती है।

5. कीवे रेट्रो स्ट्रीट 125 और 250

5. कीवे रेट्रो स्ट्रीट 125 और 250

कीवे इस महीने रेट्रो स्ट्रीट 125 और 250 लॉन्च कर सकती है। चीनी निर्माता ने आने वाली बाइक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मानना ​​है कि यह स्क्रैम्बलर हो सकती है। स्क्रैम्बलर लुक में यह आकर्षक दिखती है। इसमें 250सीसी वी-ट्विन इंजन मिल सकता जो 14 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

दिवाली से पहले लॉन्च होंगी ये शानदार बाइक और स्कूटर, देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा इसी महीने होंडा की रिबेल 500 को भी 15 अक्टूबर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 43 बीएचपी की पावर और 43.3न्यूटन का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच मिलता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

यहां हमने इस महीने एक संभावित लॉन्चिंग की लिस्ट दे दी है। क्योंकि त्योहारी सीजन चल रहा है ऐसे में कई अन्य कंपनियां अचानक बाइक- स्कूटर लॉन्च करके सरप्राइज दे सकती हैं। कंपनियां त्योहारी सीजन में लाभ उठाने के लिए नए ऑफर के साथ नए मॉडल भी पेश करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि अक्टूबर में कौन-कौन सी बाइक और स्कूटर लॉन्च होंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Five upcoming bikes scooter expected to launch in october 2022 vida electric scooter details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X