अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बाजार में कई ऐसी पॉवरफुल बाइक्स मौजूद हैं जो एप्पल की लेटेस्ट आईफोन 14 (Apple iPhone 14) से भी सस्ती कीमत पर बिक रही हैं। तो अगर आपका बजट नई आईफोन के बराबर है तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप-5 बाइक्स के बारे में जिन्हें आप आईफोन 14 की कीमत पर खरीद सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर...

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

1. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250

कीमत: 1,92,100 रुपये (एक्स-शोरूम)

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 भारतीय बाजार में थोड़ी अंडररेटेड बाइक है। हालांकि, यह लुक्स और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत उम्दा प्रदर्शन देती है। इस फुल फेयर्ड बाइक में स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी सीट, क्लिप-ऑन हैंडलबार, ड्यूल डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी एग्जॉस्ट दिया गया है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, केटीएम आरसी 250, बजाज डोमिनार 250, यामाहा एफजेड 250 और सुजुकी जिक्सर 250 (नेकेड) को टक्कर देती है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

2. यामाहा वाईजेडएफ-आर15 वी4.0

कीमत: 1,78,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

यामाहा के मॉडलों में वाईजेडएफ-आर15 वी4.0 सबसे स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक है। इस बाइक में फुल फेयरिंग के साथ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट समते कई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई नए फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 155cc का आयल कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए स्लिपर क्लच भी दिया गया है। कंपनी ने इसे बाजार में कई स्पेशल एडिशन और रंगों में उपलब्ध किया है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में यामाहा आर15 वी4.0 का सीधा मुकाबला केटीएम आरसी 125 और केटीएम आरसी 200 से है। हालांकि, यह बजाज पल्सर RS200, केटीएम 125 ड्यूक, जावा 42 और सुजुकी जिक्सर 250 को समान प्राइस सेगमेंट में टक्कर देती है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

3. हीरो XPulse 2004v रैली एडिशन

कीमत: 1,52,100 रुपये (एक्स-शोरूम)

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में XPulse 2004v रैली एडिशन बाइक को लॉन्च किया है। XPulse 2004v रैली एडिशन बाजार में मौजूद महंगी डर्ट बाइक्स को टक्कर देती है। चूंकि रैली एडिशन एक लिमिटेड एडिशन बाइक थी इसलिए इसे सीमित संख्या में उपलब्ध किया गया था। कंपनी ने बाजार में इसके केवल 100 यूनिट्स को उपलब्ध किया था जो लॉन्च होने के साथ हाथों-हाथ बिक गई।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

हीरो XPulse 2004v रैली एडिशन के साथ कंपनी ने रैली किट पेश करके इसे और भी खास बना दिया है। अब यह बाइक अपने सेगमेंट में महंगी बाइक्स को भी टक्कर दे रही है। अपने सेगमेंट की ऑफ रोड बाइक्स में XPulse 2004v रैली एडिशन का मुकाबला होंडा सीबी200एक्स, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम, केटीएम ड्यूक 250 एडवेंचर और हीरो एक्सपल्स 200टी से है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

4. केटीएम 200 ड्यूक

कीमत: 1,91,693 रुपये (एक्स-शोरूम)

केटीएम 200 ड्यूक के अपडेटेड मॉडल को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। यह बाइक युवा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। 200cc के हिसाब से यह बाइक थोड़ी महंगी है लेकिन अपने सेगमेंट में इस बाइक का इंजन परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। केटीएम 200 ड्यूक लुक्स और फीचर्स के मामले में भी अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

भारत में केटीएम बाइक्स की मार्केटिंग बजाज करती है। अगर आप एक स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो केटीएम 200 ड्यूक एक आईफोन 14 की कीमत पर उपलब्ध है। केटीएम 200 ड्यूक का मुकाबला होंडा हॉर्नेट 2.0, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 से है।

अगर बजट है आईफोन 14 के जितना, तो खरीद सकते हैं ये पांच बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

5. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

कीमत: 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की नई 'जे' प्लेटफार्म पर बनाई गई है। इस बाइक में मिटिओर 350 के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस इंजन को कुछ बदलाव के साथ उपयोग किया है। इस कीमत पर यह देश की सबसे किफायती 350cc बाइक है। यह बाइक 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। डिजाइन के मामले में हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की अन्य 350cc बाइक से अधिक आकर्षक दिखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Five bikes at iphone 14 cost suzuki gixxer 250 royal enfield hunter 350 more details
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 19:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X