फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

फास्ट एंड फ्यूरियस दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल मूवी सीरीज में एक रही है। अभी तक इस फिल्म की 8 सीरीज रिलीज हो चुकी है और उम्मीद है कि इस सीरीज में दो और फिल्म रिलीज हो सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म की अगली सीरीज के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और फिल्म से जुड़े कुछ कलाकार बाइक्स और अन्य वाहनों के साथ देखे जाने लगे हैं।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

फास्ट एंड फ्यूरियस - 'टोक्यो ड्रिफ्ट' में काम कर चुके अमेरिकी एक्टर संगहो कांग को हाल ही में रॉयल एनफील्ड की एक क्रूजर बाइक के साथ देखा गया है। बताया जाता है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक SG650 हो सकती है जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा कंपनी ने इस साल के शुरुआत में किया था। यह रॉयल एनफील्ड की अगली अंतरराष्ट्रीय बाइक होगी जिसे 650cc इंजन के साथ उतारा जाएगा।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

आपको दें कि एक्टर संगहो कांग हाल ही में रॉयल एनफील्ड इंग्लैंड के इंग्लैंड स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी में गए थे। वहां उन्होंने कंपनी की नई बाइक के साथ फोटो खिंचवाईं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में इस बाइक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फिलहाल यह बाइक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल में है। जब बाइक पूरी तरह लॉन्च के लिए तैयार हो जाएगी तो इसे शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बाइक के नाम और लॉन्च की समय सीमा का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि भारत में कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड 650cc इंजन में दो बाइक मॉडल की बिक्री कर रही है। इसमें रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 शामिल है। कंपनी की नई 650cc बाइक का डिजाइन बॉब्बर स्टाइल का है। इसमें आगे और पीछे मोटे पहिये लगाए गए हैं और ग्राउंड क्लीयरेंस कम है।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

SG 650 कॉन्सेप्ट में कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक के टैंक को एल्यूमीनियम के एक ठोस ब्लॉक से मशीन द्वारा बनाया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड एबीएस, बीस्पोक डिजाइन ब्रेक कैलीपर्स और डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

इसमें अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड एल्युमीनियम टॉप योक/नैसेले यूनिट और एल्युमीनियम स्विच क्यूब्स के साथ लो राइज एक्स्ट्रा-वाइडर बार्स भी मिलते हैं। बाइक में पीछे ट्विन रियर शॉक एब्जाॅर्बर, लूप माउंटेड क्लासिक चेसिस और हैंड स्टिच्ड ब्लैक लेदर फ्लोटिंग सोलो सीट दिया गया है। इस साल के अंत तक इस मॉडल को लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है।

फास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म में दिखेगी रॉयल एनफील्ड की बाइक! जानिए कब होगी लाॅन्च

पिछले साल क्लासिक 350 के नए मॉडल को लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने इस साल स्क्रैम 411 को लॉन्च किया। इस एडवेंचर-कम्यूटर बाइक को कंपनी ने 2.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। इस बाइक में 411cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.3 बीएचपी का पॉवर और 32 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fast and furious actor seen with royal enfield sg650 details
Story first published: Wednesday, June 1, 2022, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X