EV India Expo 2022: ईवीट्रिक राइड एचएस, माइटी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, चार्जिंग

ईवीट्रिक मोटर्स ने ईवी इंडिया एक्सपो में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स - राइड एचएस व माइटी प्रो को लॉन्च कर दिया है जिनकी कीमत क्रमशः 81,838 रुपये व 79,567 रुपये रखी गयी है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी के वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, कंपनी के भारत में वर्तमान में 200 से अधिक डीलरशिप मौजूद है।

ईवीट्रिक राइड एचएस

ईवीट्रिक राइड एचएस

ईवीट्रिक राइड एचएस की बात करें तो यह कंपनी की एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें रेड, ब्लैक, वाइट व ग्रे शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है तथा यह 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 120 किमी का रेंज प्रदान करती है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

ईवीट्रिक माइटी प्रो

ईवीट्रिक माइटी प्रो

ईवीट्रिक माइटी प्रो भी कंपनी की एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 79,567 रुपये की कीमत पर लाया गया है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी/चार्ज के रेंज के साथ आती है तथा 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। इसे रेड, ब्लैक, वाइट व ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है।

EV India Expo 2022: ईवीट्रिक राइड एचएस, माइटी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, चार्जिंग जानकारी

दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से लिथियम-आयन बैटरी को निकाला जा सकता है। कंपनी अब तक भारतीय बाजार में कुल 8 प्रोडक्ट को लॉन्च कर चुकी है जिनमें राइड, एक्सिस, माइटी, राइज, कनेक्ट, राइड प्रो, माइटी प्रो और राइड एचएस शामिल हैं। कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली - एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में डीलरशिप खोल चुकी है।

EV India Expo 2022: ईवीट्रिक राइड एचएस, माइटी प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, चार्जिंग जानकारी

कंपनी इस वित्तीय वर्ष में अपने डीलरशिप का विस्तार करना चाहती है और 200 डीलरशिप के आंकड़ें को 500 तक पहुंचाना चाहती है। वहीं लॉन्च के अवसर पर मनोज पाटिल, संस्थापकऔरप्रबंध निदेशक, ईवीट्रिक मोटर्स ने कहा कि, "इस ईवी एक्सपो में हम दो नए उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं जिससे हमारी पेशकशों का अच्छा विस्तार होगा। ईवी एक्सपो इंडिया इसकी घोषणा करने के लिए एक आदर्श मंच है, जिसमें सभी उत्साही और उद्योग से जुड़ी कंपनियां हमारे पोर्टफोलियो में नई पेशकशों के शामिल होने का गवाह बनते हैं।"

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया का विस्तार तेजी से हो रहा है और ऐसे में कई नई कंपनियां बाजी मार रही है। ईवीट्रिक ने सभी वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उपलब्ध करा दिए है तथा नए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर उसी विस्तार का हिस्सा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Evtric ride hs mighty pro electric scooters launched at ev india expo 2022 details
Story first published: Wednesday, September 7, 2022, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X