Just In
- 7 hrs ago
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- 7 hrs ago
एथर स्कूटरों में तीन दिन बाद मिलेगा ये कमाल का फीचर, उंचाई -चढ़ाई में इस तरह आएगा काम
- 20 hrs ago
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- 22 hrs ago
नए अवतार में लाॅन्च हुई BMW X1 एसयूवी, कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- News
IPL में मिलता है 14.25 करोड़, बल्ले से मचाता है तबाही, टीम से बाहर होने पर गम में डूबा यह खिलाड़ी
- Finance
पैसे की बात : 1 फरवरी को आएगा Budget, उसी दिन से लागू होंगे कई बड़े बदलाव
- Movies
Alia Bhatt और Katrina Kaif पहुंची इस निर्देशक के घर, इस फिल्म को लेकर शुरु हुईं चर्चाएं?
- Technology
बेस्ट बैटरी बैकअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन, Galaxy, Motorola, Poco के साथ बहुत कुछ
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री सितंबर 2022: ओला इलेक्ट्रिक ने मारी बाजी, कुल बिक्री में हुई वृद्धि
सितंबर 2022 महीने में इलेक्ट्रिक दोपहिया की जानकारी आ गयी है और इसमें ओला इलेक्ट्रिक ने बाजी मारी है। इसके बाद ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर व एथर जैसी कंपनियां रही है। वहीं इस सेगमेंट में बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है और पिछले साल के मुकाबले तीन गुनी बढ़त दर्ज की गयी है। इस सेगमेंट के अधिकतर कंपनियों की बिक्री में वृद्धि हुई है।

ओला इलेक्ट्रिक पहले नंबर पर रही है जिसकी सितंबर 2022 महीने में 9649 यूनिट बेचीं गयी है और इस वजह से कंपनी का मार्केट शेयर 18।63% रहा है। कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हर महीने औसतन 9000 यूनिट की बिक्री कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एस1 मॉडल की बिक्री शुरू की है जिस वजह से कंपनी बिक्री में पहले नंबर पर रही है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर ओकिनावा रही है जिसकी सितंबर 2022 महीने में 8280 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर के मुकाबले 3266 यूनिट के मुकाबले 153% वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का मार्केट शेयर 16% रहा है। ओकिनावा अपने फैले हुए डीलरशिप व ढेर सारे मौजूदा मॉडल्स की वजह से अच्छी बिक्री कर रही है।

इसके बाद पहले नंबर पर रहने वाली हीरो इलेक्ट्रिक तीसरे नंबर पर रही है जिसकी सितंबर 2022 महीने में 8019 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर के मुकाबले 6294 यूनिट के मुकाबले 27% वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का मार्केट शेयर 15% रहा है। कंपनी को पहले स्थान पर फिर से आने के लिए नए मॉडल लाने होंगे जो ओला एस1 को टक्कर दे सके।

चौथे नंबर पर एम्पीयर रही है जिसकी जिसकी सितंबर 2022 महीने में 6188 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर के मुकाबले 786 यूनिट के मुकाबले 687% वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का मार्केट शेयर 12% रहा है। बीते साल के मुकाबले कंपनी ने कई मॉडल लाये है, इसके साथ ही डीलरशिप का विस्तार किया है जिस वजह से बिक्री में भारी वृद्धि हुई है।

इसके बाद एथर एनर्जी रही है, जिसकी जिसकी सितंबर 2022 महीने में 6176 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर के मुकाबले 2175 यूनिट के मुकाबले 183 % वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का मार्केट शेयर 12% रहा है। कंपनी ने धीरे-धीरे अपने चार्जिंग इन्फ्रा का विस्तार किया है, वहीं अपने मॉडल्स को अपडेट किया है इस वजह से बिक्री बेहतर हुई है।

टीवीएस वर्तमान में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है और कंपनी ने जिसकी सितंबर 2022 महीने में 3940 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर 688 यूनिट रही थी। कंपनी का मार्केट शेयर 7।61% रहा है। कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने वाली है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही कई नए मॉडल्स लाये है। इसके बाद बजाज रही है जिसकी सितंबर 2022 महीने में 2593 यूनिट बेचीं गयी है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट की बिक्री सिंतबर महीने में शानदार रही है और यह आने वाले महीनों में और भी बेहतर होने वाली है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक लगातार बेहतर परफॉर्म कर रही है, वहीं अन्य कंपनियां भी नए मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही है।