इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2022 में बिक्री में टॉप रही ओला इलेक्ट्रिक अब पिछड़ कर दूसरे पायदान पर आ गई है, वहीं ओकिनावा अब सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। आइये जानते हैं पिछले महीने (मई 2022) में देश में कैसी रही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री। (Electric Two Wheeler Sales May 2022)

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

ओला इलेक्ट्रिक और हीरो इलेक्ट्रिक को बिक्री में पीछे छोड़ते हुए ओकिनावा ने पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचीं है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, ओकिनावा ने मई 2022 में 9,290 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। हालांकि, अप्रैल 2022 में बेचीं गई 11,011 यूनिट की तुलना में बिक्री कम हुई है। बीते महीने ओखी-90 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर रही।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री अप्रैल 2022 की 12,702 यूनिट से घटकर मई 2022 में 9,196 यूनिट पर आ गई है। ओला स्कूटरों की बिक्री में एक महीने में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया था।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

वहीं आश्चर्यजनक रूप से पिछले महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों में तीसरे स्थान पर एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने जगह बनाई है। कंपनी मई 2022 में 5,819 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा स्कूटर बेंचने वाली तीसरी कंपनी रही। हालांकि एम्पीयर की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2022 में 6,540 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप एथर एनर्जी ने बीते महीने 3,787 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर रही। निर्माता ने अप्रैल 2022 में 2,450 स्कूटरों की बिक्री की थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

सबसे बड़ा आश्चर्य है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में कभी शीर्ष पर रहने वाली हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) आज काफी पिछड़ गई है। कंपनी बीते मई महीने में केवल 2,849 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचने में सफल रही। यह बिक्री अप्रैल 2022 की तुलना में आधे से भी कम है जब कंपनी ने 6,578 यूनिट की बिक्री की थी। हीरो का कहना है कि वह आपूर्ति की संकट का सामना कर रही है जिसे कुछ महीनों में सुलझा लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

हीरो का कहना है कि वर्तमान में उसकी वार्षिक क्षमता 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की है जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि वह एक से दो महीने में बिक्री के अपने पुराने आंकड़ों को हासिल कर लेगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा ने मारी बाजी, हीरो इलेक्ट्रिक को लगा झटका

देखा जाये तो मई 2022 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री अप्रैल 2022 की तुलना में कम रही। मई 2022 में देश में कुल 39,339 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचा गया जबकि अप्रैल 2022 में यह आंकड़ा 49,166 यूनिट का था। बीते मई महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री 20 फीसदी कम हुई। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने इसके लिए बैटरी में आ रही समस्या, सेमीकंडक्टर की कमी और आपूर्ति चेन में रुकावट को जिम्मेदार ठहराया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric two wheeler sales may 2022 okinawa ola ampere hero electric details
Story first published: Monday, June 6, 2022, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X