नवंबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की हुई रिकॉर्ड बिक्री, इस कंपनी के बिके सबसे ज्यादा स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है, निर्माता हर महीने बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी कड़ी में नवंबर 2022 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 76,163 यूनिट्स रही है।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने नवंबर 2022 में खुदरा बिक्री में सबसे आगे रही है। कंपनी ने नवंबर में अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 16,246 यूनिट्स डिलीवरी की है।

नवंबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की हुई रिकॉर्ड बिक्री

ये आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी अब एस1 एयर के लॉन्च के साथ 1 लाख रुपये की कीमत के वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है। ओला अपने स्कूटर पर दिसंबर महीने में 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मूवओएस 3 (MoveOS 3) के अपडेट के साथ ज्यादा हाईटेक हो जाएगी। मूवओएस 3 का अपडेट ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए होगा।

एम्पीयर ईवी ने नवंबर में बिक्री में उछाल दर्ज किया। इसके वाहनों ने 12,232 यूनिट्स की बिक्री के साथ, कंपनी खुदरा बिक्री में दूसरे स्थान पर है, जो पिछले महीने से एक स्थान ऊपर है।

Manufacturer Sale
Ola Electric 16,246
Ampere 12,232
Okinawa 9,038
Hero Electric 9,008
TVS 8,073

जबकि ओकिनावा ऑटोटेक की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। इसकी कुल 9,038 स्कूटर बिके हैं, जो अक्टूबर में लगभग 5,000 की कमी है। 9,008 यूनिट्स डिलीवर करने के बाद हीरो इलेक्ट्रिक चौथे नंबर पर है।

वहीं टीवीएस ने भी ईवी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। नवंबर 2022 में अपने आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,073 यूनिट्स की बिक्री के साथ, कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा महीने की बिक्री दर्ज की। नवंबर में 7,741 डिलीवरी के साथ टीवीएस के बाद एथर एनर्जी छठे स्थान पर रही।

बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप ने सीमित अवधि के ऑफर की भी घोषणा की है, जैसे 1 रुपये में बैटरी वारंटी और आईसीई दोपहिया के लिए ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस बीच, बजाज ने नवंबर में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2,987 यूनिट्स डिलीवर किए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric two wheeler sales cross 75000 units mark in november 2022
Story first published: Thursday, December 15, 2022, 14:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X