Just In
- 3 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 6 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 6 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
लखनऊ का टूटा सपना, हार के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हुई गलती
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जल्द ही खरीद लीजिये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 45,000 रुपये तक बढ़ सकते है दाम
देश में 2025 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 45,000 रुपये तक बढ़ सकती है, हाल ही में Crisil द्वारा जारी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन को सपोर्ट किये जाने, फेम स्कीम, नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान, राज्यों द्वारा दी जा रही छूट की वजह से लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन अपना सकते है और ऐसे में इनकी कीमत में भी वृद्धि भी तेजी से हो सकती है।

सरकार की मदद के साथ नए सेगमेंट की उत्सुकता, पेट्रोल के बढ़ते दाम, कम खर्च, नए व अलग मॉडल की उपलब्धता जैसे फैक्टर भी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर खींच रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार आईसीई इंजन व इलेक्ट्रिक वाहन के बीच की खाई को भरने का काम इसके लिए मिलने वाली सब्सिडी ने किया है। जिस वजह से बीते साल इसमें भारी वृद्धि दर्ज की गयी है।

2022 व 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर का औसत खर्च 7,500-9,500 रुपये रहने वाला है जो कि इसके आईसीई प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहद कम है। ऐसा इसलिए क्योकि इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर फेम योजना के तहत लाभ मिलता है जो कि 2023 में खत्म होने वाली है। इस स्कीम के खत्म होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले के मुकाबले 45,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।

ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर का औसत खर्च 2023 से 2025 के बीच बढ़कर 18,000-20,000 रुपये तक हो सकता है। हालांकि फेम स्कीम खत्म होने के बाद नए पीएलआई स्कीम से हाइड्रोजन फ्यूल व ईवी वालों को लाभ मिल सकता है। ऐसे में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए यह सही समय है, वर्तमान में राज्यों से मिलने वाली छूट के बाद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 70,000 रुपये तक कम हो जाती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर विक्रेता हीरो इलेक्ट्रिक नए प्लांट लगाने जा रही है। Hero Electric भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट स्थापित करने वाली है, ऐसे में कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को 50 लाख यूनिट तक करने वाली है। Hero Electric इसके लिए 1500 - 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है, कंपनी पश्चिम व दक्षिण भारत में प्लांट लगाने वाली है। कंपनी वर्तमान में 2,50,000 यूनिट की उत्पादन की क्षमता रखती है।

इस उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी ग्राहकों के मांग को पूरा नहीं कर पा रही है और ऐसे में नए प्लांट लगाने की योजना बना रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भारी तेजी आई है और खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में तेजी से वृद्धि हुई है, ऐसे में इस सेगमेंट में नए के साथ साथ मौजूदा वाहन कंपनियां कदम रख रही है। इस सेगमेंट में बिक्री के लिहाज हीरो इलेक्ट्रिक अभी पहले नंबर पर चल रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी, पवन मुंजाल ने कहा कि ईवी में परिवर्तन तेजी से हो रहा हो रहा है। उनका मानना है कि 2025 तक दोपहिया बाजार का 30% ईवी में परिवर्तित हो जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बिजनेस गवांते जा रहे हैं, हम सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। हमें ऑनलाइन आर्डर लेना बंद करना पड़ा और पेंडिंग आर्डर को पूरा करने के लिए डीलरशिप के विस्तार को भी रोकना पड़ा।

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को पेश किया है। हीरो इलेक्ट्रिक के अनुसार, आगामी हीरो एडी की कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह पीले और हल्के नीले रंग में उपलब्ध की जाएगी। कंपनी का कहना है कि हीरो एडी को कम दूरी के आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
देश में ईवी को बढ़ावा देने के लिए फेम स्कीम को लाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ले रहे हैं। अब देखना होगा सरकार इस स्कीम को आगे जारी रखती है या फिर नए ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी होगी।