Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

फरवरी महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की जानकारी आ गयी है और इसमें ओला ने बाजी मारी है, इसके बाद टीवीएस आईक्यूब, एथर व बजाज चेतक रही है। इस सेगमेंट में 9295 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 1203 यूनिट के मुकाबले 672% वृद्धि दर्ज की गयी है, वहीं जनवरी 2022 के 6724 यूनिट के मुकाबले 38% की बढ़त दर्ज की गयी है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

फरवरी 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 3,905 यूनिट की डिलीवरी की है। कंपनी शुरूआती कुछ महीनों में चिप की कमी से जूझ रही थी जिस वजह से वाहनों की डिलीवरी नहीं हो पा रही थी लेकिन अ ब कंपनी ने इस समस्या को सुलझा लिया है और फरवरी महीने में अच्छी डिलीवरी की है। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि हमनें करीब 7000 स्कूटर्स की डिलीवरी की है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

हालांकि यह आंकड़ें आधिकारिक रूप से रजिस्टर नहीं होने का कारण बतातें हुए उन्होंने कहा कि वाहन सिर्फ 4000 बता रहा है कि हम एक ढेर सारे टेम्पररी रजिस्ट्रेशन करते है जो वाहन के पोर्टल पर नहीं जोड़े जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर की डिलीवरी मार्च महीने में 15,000 का आंकड़ा छु सकती है। वहीं जनवरी महीने में इसकी 1102 यूनिट बेचीं गयी है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

टीवीएस की आईक्यूब की फरवरी महीने 2238 यूनिट बेचीं गयी है और पिछले साल के 203 यूनिट के मुकाबले 1000% की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं जनवरी के 1529 यूनिट के मुकाबले 46% की वृद्धि दर्ज की गयी है। TVS Motor अगले चार सालों में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और भविष्य की तकनीकों पर काम करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

मौजूदा समय में TVS Motor के पास ईवी श्रेणी में केवल एक इलेक्ट्रिक वाहन है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसे पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से थोड़ी अधिक है और यह देश भर के 33 शहरों में उपलब्ध है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

इसके बाद एथर रही है जिसकी फरवरी महीने में 2042 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 850 यूनिट के 140% की बढ़त दर्ज की गयी है, इसके साथ ही जनवरी 2022 के 2825 यूनिट के मुकाबले 27% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी की बिक्री अच्छी चल रही है लेकिन पिछले महीने डिलीवरी में थोड़ी कमी रही है लेकिन यह अगले महीने बेहतर हो सकती है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

आखिरी स्थान पर बजाज चेतक रही है जिसकी फरवरी महीने में 1110 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 150 यूनिट के 640% की बढ़त दर्ज की गयी है, इसके साथ ही जनवरी 2022 के 1268 यूनिट के मुकाबले 12% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी जल्द ही अपने उत्पादन में बढ़त करने वाली है और आने वाले महीने में डिलीवरी में और भी वृद्धि हो सकती है।

Electric Scooter Sales February 2022: ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब, एथर, बजाज चेतक जानकारी

Ola S1 Electric Scooter की बुकिंग शुरू होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश भर के 1000 से अधिक शहरों से बुकिंग प्राप्त हुई है। कंपनी सीधे ग्राहकों को डिलीवरी करने वाली है, कंपनी किसी भी तरह की डीलरशिप नहीं खोलने वाली है। जिस वजह से पहले मुख्य शहरों के ग्राहकों तक तेजी से पहुंचा जा रहा है और डिलीवरी की जा रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से इस सेगमेंट में भी भारी वृद्धि हुई है। अब देखना होगा इस सेगमेंट में कितनी वृद्धि होती है और कंपनियां कितने यूनिट की डिलीवरी कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric scooter sales february 2022 ola tvs iqube ather bajaj chetak details
Story first published: Thursday, March 17, 2022, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X