डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

डुकाटी इंडिया बहुत जल्द भारत में अर्बन मोटार्ड को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना इसी महीने अपनी स्क्रैम्ब्लर बाइक को लॉन्च करने की है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च के निश्चित समय के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक लॉन्च पहले से ही बेची जा रही है। जैसा की इसे स्क्रैम्ब्लर डिजाइन दिया गया है, इस बाइक में रेज्ड फ्रंट मडगार्ड, रेज्ड हैंडल बार, कॉम्पैक्ट सिंगल सीट, साइड माउंटेड नंबर प्लेट, 17-इंच के स्पोक व्हील्स और पिरेली रोस्सो टायर मिलते हैं।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

इस बाइक को फिलहाल एक ही रंग विकल्प में बेचा जा रहा है जो कि व्हाइट पर ऑरेंज एक्सेंट है। इंजन की बात करें तो, इसमें 803cc का लिक्विड कूल्ड एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो कि 73 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 66.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

बाइक के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में डुअल चैनल एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और यूएसबी सॉकेट दिया गया है। यह बाइक ब्लैक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है। इसमें सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में सामने 330mm और पीछे 245mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात करें तो डुकाटी अर्बन मोटार्ड को 10 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

आपको बात दें कि पिछले महीने ने डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्राडा वी2 (Multistrada V2) और मल्टीस्ट्राडा वी2 एस (Multistrada V2 S) को लॉन्च किया है। इन दोनों बाइक्स को क्रमशः 14.65 लाख रुपये और 16.65 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। नई मल्टीस्ट्राडा वी2 हर तरह की राइड के लिए एक परफेक्ट बाइक है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

नई मल्टीस्ट्राडा वी2 स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक है। इसे मल्टीस्ट्राडा रेंज की अन्य बाइक्स के तरह ही डिजाइन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक लंबी दूरी की राइड के लिए बेहद आरामदायक है और खराब रास्तों में भी अच्छा संतुलन प्रदान करती है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

नई मल्टीस्ट्राडा वी2 को सेमी-फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। बाइक के फेयरिंग में स्लिम डुअल एलईडी स्प्लिट हेडलैंप, बड़ा ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, हैंडल बार पर टर्न इंडिकेटर और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम दिया गया है। बाइक में क्रोम टिप मैट ब्लैक एग्जॉस्ट और स्लिम टेललैंप मिलता है। इसके स्पोर्टी लुक में और बढ़ाने के लिए ब्लैक पेंट वैरिएंट में रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंजन को ग्रे और ब्लैक पेंट दिया गया है।

डुकाटी अर्बन मोटार्ड इसी महीने होगी लाॅन्च, पाॅवरफुल इंजन से होगी लैस

मल्टीस्ट्राडा वी2 को 937 सीसी डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा ट्विन-सिलेंडर इंजन से पॉवर मिलती है। यह एक वाटर-कूल्ड इंजन है जो 113 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। डुकाटी का कहना है कि इंजन का रखरखाव अंतराल बढ़ा दिया है। इसे हर 15,000 किमी में एक बार इंजन ऑयल बदलने की और हर 30,000 किमी पर एक बार वाल्व की जांच की जरूरत पड़ती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati urban motard india launch in june details
Story first published: Saturday, June 4, 2022, 10:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X