Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

मशहूर इतालवी स्पोर्ट्स बाइक कंपनी डुकाटी भारत में अपनी नई डुकाटी पेनिगेल वी2 बेलिस एडिशन (Ducati Panigale V2 Bayliss) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस आगामी बाइक को भारत में 16 मार्च को लॉन्च करेगी। बता दें कि इसी सप्ताह कंपनी ने देश में Scrambler 1100 Tribute Pro को लॉन्च किया है। डुकाटी पेनिगेल वी2 बेलिस एडिशन पेनिगेल वी2 के स्टैंडर्ड वर्जन पर आधारित है। इसका खुलासा पिछले साल जुलाई में किया गया था।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेनिगेल वी2 बेलिस एडिशन की कीमत 21,000 यूएस डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा में 15.62 लाख रुपये होते हैं। हालांकि, डुकाटी इंडिया भारत में इसके सीबीयू मॉडल (CBU) का आयात करेगी, इसलिए इम्पोर्ट टैक्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमत अधिक हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इसे 17-18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध करेगी। डुकाटी पेनिगेल वी2 स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

बता दें कि पेनिगेल वी2 'बेलिस एडिशन' को लाने के पीछे की खास वजह ऑस्ट्रेलियाई मोटरसाइकिल रेसर ट्रॉय बेलिस को श्रद्धांजलि देना है। इस बाइक की सीट और बॉडी पैनल पर 21 नंबर का बैज दिया जाएगा जो ट्रॉय बेलिस के मोटरसाइकिल की संख्या थी।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

इस बाइक में पेनिगेल वी2 के समान लिक्विड कूल्ड, ट्विन सिलेंडर 955cc के इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 10,750 rpm पर 152.9 bhp का पॉवर और 9,000 rpm पर 104 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

इस बाइक के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो, इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर और एलईडी डीआरएल मिलते हैं। बाइक में कार्बन फाइबर और टाइटेनियम मेटल से बने एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में क्विक शिफ्टर के साथ तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

सेफ्टी के लिए पेनिगेल वी2 बेलिस एडिशन में बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, पॉवर मोड, डुकाटी व्हीली कंट्रोल और ऑटो टायर कैलिबेरशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में 4.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ और कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया गया है, जिसे एडजस्ट किया जा सकता है।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

बाइक निर्माता डुकाटी ने इस साल भारत में 11 बाइक्स को लॉन्च करने की योजना तैयारी की है। कंपनी ने इसकी शुरूआत Scrambler 1100 Tribute Pro के लॉन्च से की है। पिछले साल डुकाटी ने भारत में 15 नए मॉडलों को लॉन्च किया था। जिसमें जिसमें Panigale V4 SP, Scrambler 1100 Pro और फ्लैगशिप एडवेंचर टूरर, Multistrada V4 S जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Ducati India जल्द लाॅन्च करेगी ये धांसू बाइक, 950cc के इंजन से होगी लैस, जानें पूरी डिटेल्स

बता दें कि पेनिगेल वी2 बेलिस एडिशन के बाद कंपनी भारत में Multistrada V2 और Scrambler 800 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अनुसार, इस साल दूसरी तिमाही में Streetfighter V4 SP, 2022 Panigale V4, Streetfighter V2, Multistrada V4 Pikes Peak और XDiavel Poltrona Frau को लॉन्च किया जाएगा। वहीं 2022 के अंतिम महीनों में MY2022 Panigale V4SP और 2022 Ducati DesertX पेश की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati panigale v2 bayliss edition launch soon features details
Story first published: Friday, March 11, 2022, 15:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X