Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

ट्रॉय बेलिस एक महान रेसर के तौर पर जाने जाते हैं और उन्होंने साल 2001 में Ducati 996R पर अपना पहला विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप खिताब जीता था। उनकी इस जीत को आज 20 साल हो चुके हैं और उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के लिए Ducati India ने अपनी नई Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को 21.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने स्टैंडर्ड Ducati Panigale V2 को विजुअल और मैकेनिकल अपडेट देकर इस Bayliss Anniversary एडिशन को बाजार में उतारा है।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस मोटरसाइकिल का पिछले साल सितंबर माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था। Ducati Panigale V2 Bayliss 1st Championship 20th Anniversary एडिशन के डिजाइन की बात करें तो यह Ducati 996R से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ एक नई लिवरी में उतारी गई है।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कलर्स की बात करें तो इसमें Ducati के सिग्नेचर रेड को व्हाइट और ग्रीन कलर के साथ जोड़ा गया है जो कंपनी की बोलोग्नीज़ जड़ों को दर्शाता है। ट्रॉय बेलिस की रेसिंग संख्या 21 को मोटरसाइकिल के आगे और किनारों पर देखा जा सकता है, जबकि उनके हस्ताक्षर को ईंधन टैंक और सीट पर दर्शाया गया है।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसमें लाल सिलाई भी देखने को मिलती है, जोकि इटैलियन फ्लैग में भी इस्तेमाल की गई है। बाइक के मैकेनिकल के बारे में बात करें तो Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary स्टैंडर्ड Panigale V2 के समान ही है, दोनों सिरों पर पूरी तरह से एडजस्टेबल नए Ohlins सस्पेंशन दिए गए हैं।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसमें आगे की ओर 43 मिमी ओहलिन्स NiX फोर्क्स और रियर में एक एल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ एक ओहलिन्स TTX36 मोनोशॉक मिलता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का वजन 3 किलोग्राम कर कर दिया है और अब इसका वजन 197 किलोग्राम हो गया है।

Ducati Panigale V2 Bayliss Anniversary एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसकी सीट की ऊंचाई भी 5 मिमी कम कर दी गई है और अब इसकी ऊंचाई 835 मिमी हो गई है। इंजन की बात करें तो इसमें समान 955cc लिक्विड-कूल्ड L-ट्विन डेस्मोड्रोमिक इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 10,750rpm पर 152 bhp पावर और 9000rpm पर 104 Nm का टार्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati panigale v2 bayliss anniversary edition launched in india price details
Story first published: Wednesday, March 16, 2022, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X