डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डुकाटी इंडिया ने सोमवार को डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक भारत में 31.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाई गई है। यह क्रॉसओवर सेगमेंट में कंपनी की सबसे पॉवरफुल बाइक है। डुकाटी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्ची, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु के सही डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। डुकाटी इस बाइक की डिलीवरी इस साल नवंबर में शुरू करने वाली है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक के अधिकतर कम्पोनेंट को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस बाइक में कंपनी ने अकरापोविक टाइटेनियम कार्बन एग्जॉस्ट, लो स्मोक्ड प्लेक्सी स्क्रीन, ओहलिंस के फ्रंट यूएसडी फ्रंट फोर्क, वी4 लोगो के साथ टू-टोन ब्लैक और रेड रियर सीट और बीक पर डुकाटी कोर्स बैज दिया है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक को अधिकतम कंट्रोल और स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है। एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह इस बाइक का में भी जबरदस्त लीन एंगल मिलता है। कंपनी ने बाइक के राइडिंग पोजीशन को अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए फुट रेस्ट को पीछे कर दिया है जिससे लीन एंगल भी अधिक मिलती है, जबकि हैंडल बार पहले से नीचे रखा गया है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंजन की बात करें तो, नई मल्टीस्ट्राडा वी4 को 1158cc के इंजन से पावर मिलती है। यह इंजन वी4 ग्रैंडटूरिज्मो है जो कि यूरो-5 कंप्लेंट इंजन है। यह इंजन 170 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 125 एनएम का पीक टॉर्क देता है। बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इंजन के वजन को घटाया गया है। इंजन बड़ा होने के बावजूद इसका वजन 66.7 किलोग्राम है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डुकाटी की यह बाइक कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इस बाइक में सामने और पीछे राडार तकनीक दी गई है। यह राडार तकनीक अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन तकनीक के फंक्शन को नियंत्रित करता है। बाइक में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, नई मल्टीस्ट्राडा वी4 में 6.5-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर उपलब्ध है। इस डिस्प्ले पर राइडर मैप और नेविगेशन को एक्सेस किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस बाइक में डुकाटी कनेक्ट सिस्टम दिया गया है। डुकाटी स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डुकाटी ने इस बाइक में रेस राइडिंग मोड और व्हीली कंट्रोल मोड भी दिया है। बाइक को सभी तरह की सड़क पर बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए कॉर्नरिंग एबीएस भी दिया गया है।

डुकाटी ने अपनी दमदार बाइक का लाॅन्च किया नया एडिशन, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में डुकाटी अपनी सभी तरह की बाइक्स बेचती है। इसमें रेसिंग व स्पोर्ट्स बाइक से लेकर स्क्रैंबलर, नेकेड स्ट्रीटफाइटर, टूरिंग और एडवेंचर बाइक शामिल हैं। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा कंपनी की लोकप्रिय टूरिंग बाइक रेंज है जिसकी कीमत 16 लाख रुपये से 21.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी अपनी इन बाइक्स के नए एडिशन को समय-समय पर लॉन्च करती रहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati multistrada v4 pikes peak launched price engine features specs details
Story first published: Monday, October 10, 2022, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X