भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय स्टार्टअप कंपनी डिस्पैच (Dispatch) ने दुनिया की पहली मॉडुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर क्वर्की (Quirky) का खुलासा किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 2023 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक वैश्विक उत्पाद के तौर पर विकसित कर रही है ताकि इसे विदेशी बाजारों में भी निर्यात किया जा सके।

भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

क्वर्की इलेक्ट्रिक स्कूटर इस तरह डिजाइन की इसे जरूरत के मुताबिक कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है। यह पर्सनल वाहन के साथ-साथ डिलीवरी, टैक्सी स्कूटर, पैट्रोलिंग और कई तरह के कमर्शियल गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में आसान है, साथ ही अधिक विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार स्कूटर है। कंपनय का कहना है कि डिलीवरी फ्लीट में यह स्कूटर ज्यादा मुनाफा कमाने में उपयोगकर्ता की मदद करेगी।

भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

डिस्पैच व्हीकल्स लगभग एक साल से विश्वसनीयता और सत्यापन के लिए अपने ई-स्कूटर का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष 60 लाख ई-स्कूटर के उत्पादन के लिए विश्व स्तर पर सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं में से एक के साथ भागीदारी की है। कंपनी दुनिया भर में अपनी ई-स्कूटर की मकेनिकल कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स और पॉवरट्रेन सहित कई तरह के महत्वपूर्ण उपकरणों को उपलब्ध कराएगी।

भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

व्यावसायिक उपयोग को ध्यान में रखकर बनाई गई स्कूटर को लेकर, कंपनी की योजना मौजूदा उत्पादों की तुलना में बाजार को बेहतर सेवा देने की है। डिस्पैच व्हीकल्स का लक्ष्य 2030 तक दुनिया भर के कई पैसेंजर और कमर्शियल फ्लीट कंपनियों को अपने बेड़े में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने में मदद करना है।

भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

डिस्पैच व्हीकल्स के सह-संस्थापक, रंजीत आर्य का कहना है कि मौजूदा समाय में कमर्शियल सेक्टर में उपयोग होने वाले ज्यादातर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन असल में पैसेंजर सेक्टर के लिए डिजाइन किये गए हैं। ये वाहन कमर्शियल फ्लीट की जरूरत के लिए उपयुक्त नहीं होते इसलिए कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता है।

भारत की पहली मल्टी-पर्पस ई-स्कूटर का हुआ खुलासा, फ्लीट कारोबार में बढ़ाएगी मुनाफा

वहीं दूसरी ओर डिस्पैच के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खास तौर पर कमर्शियल सेकटर के लिए डिजाइन किये गए हैं जो व्यापार में लाभ के साथ-साथ कर्मचारियों की क्षमता को भी बढ़ाएंगे। कंपनी ने वैश्विक बाजार में क्वर्की (Quirky) इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने के लिए 32 से भी ज्यादा देशों में पेटेंट फाइल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dispatch quirky modular electric scooter unveiled launch in 2023 details
Story first published: Friday, April 29, 2022, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X