Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ignitron Motocorp ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Cyborg Yoda का खुलासा किया है। यह एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है जिसे स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया गया है। यानी इसकी बैटरी को बाइक से निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता है। Ignitron Motocorp ने इस क्रूजर बाइक का उत्पादन अपने मानेसर, गुरुराम स्थित प्लांट में शुरू कर दिया है।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

वर्तमान में कंपनी हर साल इस बाइक की 40,000 यूनिट का निर्माण करने की क्षमता रखती है। Cyborg इस रेंज में तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी, जिनमें से एक क्रूजर, एक रेगुलर और एक स्पोर्ट्स बाइक होगी। बैटरी से चलने वाली ये बाइक्स स्लो स्पीड से हाई-स्पीड कैटेगरी की जरूरतें पूरी करेंगी।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

Cyborg Yoda है देश की पहली क्रूजर बाइक

वैसे तो भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक्स बना रही हैं लेकिन Cyborg Yoda भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इस बाइक को रेट्रो क्रूजर डिजाइन दिया गया है। बाइक में अपराइट हैंडल बार, फ्रंट लीनिंग फुटपैड, पिलियन बैकरेस्ट और चौड़ी स्प्लिट, टीयर ड्राप फ्यूल टैंक, गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर दिया गया है।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, Cyborg Yoda क्रूजर बाइक में कीलेस इग्निशन, एंटी थेफ़्ट अलार्म, एडजस्टिब्ल सस्पेंशन, साइड लगेज बॉक्स आदि दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक बाइक के इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फिगरेशन का खुलासा नहीं किया है। बाइक की सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

रेंज, बैटरी और चार्जिंग

ब्रांड ने सटीक तौर पर बैटरी, मोटर और चार्जिंग की जानकारी भी साझा नहीं की है। हमारे अनुमान के Cyborg Yoda में हाई रेंज लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज पर बाइक को 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

Ignitron Motocorp बाइक रोड साइड असिस्टेंस और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय विक्रेताओं के साथ साझेदारी करेगी। कंपनी का दावा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए प्रति किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों के घरों पर भी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी। इस चार्जिंग पिंट से मात्र एक घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकेगा।

Cyborg Yoda इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, जानें क्या है रेंज और फीचर्स

कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों तह इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ने के लिए अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रही है। Ignitron Motocorp की स्थापना मार्च 2021 में की गई थी। कंपनी अपने दोपहिया उत्पादों को Cyborg ब्रांड के तहत उतारेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cyborg yoda electric cruiser bike features specifications unveiled details
Story first published: Saturday, January 1, 2022, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X