भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी बाउंस इन्फिनिटी (Bounce Infinity) ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम भारत पेट्रोलियम से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत, बाउंस इन्फिनिटी भारत पेट्रोलियम ईंधन स्टेशनों में चरणबद्ध तरीके से अपने बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना करेगी।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

कंपनी का लक्ष्य शीर्ष 10 शहरों में 3,000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना है। अपनी लगभग खत्म हो चुकी बैटरी को स्वैप करने के इच्छुक उपभोक्ता बाउंस ऐप (Bounce App) पर निकटतम स्वैपिंग स्थान की खोज कर सकते हैं। स्मार्ट फ्रेमवर्क न केवल कंपनी के खुदरा व्यापार को पूरा करेगा, बल्कि इंटरऑपरेबल पार्टनर्स जैसे टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और अन्य वाहन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों का भी समर्थन करेगा। इन स्टेशनों पर केवल बाउंस के ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों जो भी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

बाउंस इन्फिनिटी और बीपीसीएल का गठजोड़ स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दोपहिया और तिपहिया ग्राहक वर्गों के लिए एक मजबूत समाधान तैयार कर रहा है। बीपीसीएल चेन्नई-त्रिची-मदुरै हाईवे के 900 किलोमीटर के रूट पर भी फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगा रही है। बाउंस इन्फिनिटी के साथ गठबंधन बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के नेटवर्क के साथ शहरी बाजारों में बीपीसीएल की मजबूत उपस्थिति को चिह्नित करेगा।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

क्या है बैटरी स्वैपिंग?

इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने का सबसे आसान तरीका बैटरी स्वैपिंग है। इस प्रक्रिया में डिस्चार्ज बैटरी को इलेक्ट्रिक स्कूटर से निकाल कर उसमें पूरी तरह चार्ज बैटरी को लगाया जाता है। इससे बैटरी को चार्ज कर में लगने वाले समय की बचत होती है। बैटरी स्वैपिंग के लिए ईवी मालिक अपने बैटरी स्वैप पार्टनर के किसी भी आउटलेट पर जा सकता है और डिस्चार्ज बैटरी को पूरी तरह से चार्ज बैटरी से बदल सकता है। उसे इसके लिए बस बैटरी के सर्विस शुल्क का भुगतान करना होता है। यह प्रणाली उसी तरह है जैसे उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते हैं।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को स्वैप करने में लगने वाला समय एक बाइक में पेट्रोल भरवाने के समय जितना है। हालांकि, पेट्रोल वाहनों में किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन भरा जा सकता है, जबकि बैटरी स्वैप करने के लिए ईवी ग्राहक को एक निश्चित ऑपरेटर के पास जाना होगा।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

इन्फिनिटी स्वैपिंग स्टेशन ईंधन स्टेशन के समान सिद्धांतों पर काम करते हैं। यहां, इन्फिनिटी बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों में चार्ज और रेडी-टू-गो बैटरियां होंगी जिन्हें ग्राहक कुछ ही मिनटों में अपनी खाली बैटरी से आसानी से स्वैप कर सकते हैं। इस बुनियादी ढांचे के साथ, ग्राहकों को स्कूटर के चार्ज होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और रेंज के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

देश में बाउंस जैसी कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां अपने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के तौर पर बैटरी दे रही है। इससे बाउंस स्कूटर ग्राहक कंपनी के किसी भी स्वैप स्टेशन पर जाकर बैटरी को बदल सकता है। इसके लिए उसे सिर्फ स्वैपिंग के शुल्क का भुगतान करना होगा, जो चार्जिंग में लगने वाले खर्च से काफी सस्ता है।

भारत पेट्रोलियम के पंप पर अब मिलेंगे बाउंस के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी डिस्टार्ज ई-स्कूटर की बैटरी

बाउंस इन्फिनिटी के स्वैपिंग स्टेशनों पर अबतक 12 लाख से अधिक बार बैटरियों को स्वैप किया जा चुका है। भारत पेट्रोलियम देश भर में 20,000 से अधिक पेट्रोल पंप के एक वितरित नेटवर्क का संचालन करती है। बाउंस इन्फिनिटी के इस साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं को वाकई में एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bounce infinity partners with bharat petroleum for ev battery swapping stations
Story first published: Tuesday, May 31, 2022, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X