Just In
- 14 min ago
Toyota HyRyder vs Creta vs Seltos : जानें कौन सी SUV आपके लिए होगी ज्यादा बेहतर
- 1 hr ago
महिंद्रा स्कार्पियो-एन का इंतजार अब हुआ खत्म, आज से ले सकते है देश भर में टेस्ट ड्राइव
- 1 hr ago
अब कम रेंज की झंझट होगी खत्म, आ रही है लंबी रेंज वाली Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 2 hrs ago
Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV 20 जुलाई को हो सकती है पेश, Hyundai Creta से होगा मुकाबला
Don't Miss!
- News
देहरादून के इस इलाके में बनी कृत्रिम झील, मचा सकती है तबाही, दर्जनों गांव पर खतरा
- Finance
PM Awaas Yojna- लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, जानें चेक करने का तरीका
- Lifestyle
क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर
- Technology
WhatsApp Tips : WhatsApp Chats को कैसे करें Archive और Unarchive
- Movies
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
- Education
Bihar STET Syllabus Eligibility बिहार एसटीईटी परीक्षा पैटर्न बदला, देखें नया सिलेबस
- Travel
बिहार स्थित अद्भुत वॉटरफॉल, जरूर करें सैर
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
TVS Apache RR 310 को टक्कर देने आ रही है BMW G 310 RR, कंपनी ने जारी किया टीजर
प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने आधिकारिक तौर पर TVS Apache RR 310 पर आधारित एक सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल BMW G310 RR का एक टीजर जारी किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल को 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च करेगी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई टीजर तस्वीर में इसकी टेललाइट दिखाई दे रही है।

यह मोटरसाइकिल सीधे तौर पर TVS Apache RR 310 को टक्कर देने वाली है। TVS Apache RR 310 के BMW वर्जन पर कुछ समय से काम चल रहा था और अब BMW Motorrad ने इसकी पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि TVS Motor Company अपने होसुर, तमिलनाडु में BMW G310 R और G 310 G का उत्पादन करती है।

माना जा रहा है कि नई BMW G310 RR का उत्पादन भी इस प्लांट में किया जाएगा। इंजन की बात करें तो TVS Apache RR 310 में 313 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। माना जा रहा है कि BMW G310 RR में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Apache RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर और चार राइडिंग मोड्स - अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

टीज़र इमेज से यह भी पुष्टि होती है कि टेललाइट, मिरर, विंडस्क्रीन आदि जैसे हिस्से TVS Apache RR 310 के समान हैं। लेकिन BMW Motorrad को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि नई BMW G310 RR का डिजाइन TVS Apache RR 310 से काफी अलग होने वाला है।

संभावना जताई जा रही है कि BMW G310 RR को कंपनी की मौजूदा BMW G 310 GS और BMW G 310 R के ऊपर रखा जाएगा, हालांकि इसमें इंजन ट्यूनिंग को इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के जैसा ही रखा जाएगा। उम्मीद है कि BMW इस बाइक को एक वैरिएंट में लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से लोडेड होगा।
एक बार लॉन्च होने के बाद BMW G 310 RR, TVS Apache RR 310 और KTM RC 390 के खिलाफ मुकाबला करेगी। लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि हमें TVS Motor की ओर से G 310 R या G 310 GS पर आधारित नेकेड/एडवेंचर 310 कब तक देखने को मिलेगा।

बता दें कि अप्रैल 2022 में BMW Motorrad India ने अपनी नई BMW F 900 EX मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य मोटरसाइकिलों BMW F 850 GS Pro और नई BMW F 850 GS Adventure को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल के बीएस6 अवतार को कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) के तौर पर बाजार में उतारा है।