BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने अपनी ट्विन बाइक्स BMW G 310 R और G 310 GS को भारतीय बाजार में बीते साल उतारा था। अब जहां अन्य वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर BMW Motorrad India ने भी अपनी ट्विन बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

BMW Motorrad India ने BMW G 310 R और G 310 GS की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस कीमत बढ़ोत्तरी के बाद BMW G 310 R की कीमत अब 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि BMW G 310 GS की कीमत 3.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

कीमत बढ़ोत्तरी के अलावा इन दोनों मोटरसाइकिलों में कोई यांत्रिक अपडेट नहीं दिया गया है और नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BMW Motorrad India ने पिछली बार अगस्त 2021 में इन दोनों बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कीमत बढ़ोत्तरी के बाद भी ये दोनों मोटरसाइकिलें अभी भी अपने बीएस4 वर्जन की तुलना में काफी सस्ती हैं। वास्तव में BMW G 310 R अभी भी अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी, KTM 390 Duke को कीमत के मामले में पीछे छोड़ती नजर आती है।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

वहीं दूसरी ओर BMW G 310 GS के मामले में भी, इसकी कीमत KTM 390 Adventure से कम है। हालांकि देखने वाली बात यह है कि KTM की ये दोनों मोटरसाइकिलें अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कहीं ज्यादा शक्तिशाली और फीचर लोडेड हैं।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिलों में एक ही इंजन का इस्तेमाल करती है। आपको बता दें कि BMW G 310 R और BMW G 310 GS दोनों 313cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 34 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

बता दें कि BMW Motorrad ने बीते 2021 में ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की थी और साल 2021 में कंपनी ने कुल 5000 बाइक्स की डिलीवरी की है। कंपनी की यह बिक्री 2020 के मुकाबले दोगुनी थी और कंपनी की BMW G 310 R और BMW G 310 GS सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही थी।

BMW G 310 R और G 310 GS की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दोनों बाइक्स कितनी हुई महंगी

इन दोनों ही मॉडल्स का बिक्री में योगदान 90 प्रतिशत का रहा था। इसके साथ ही कंपनी ने बीते साल कई नए मॉडल्स भी बाजार में उतारे थे। कंपनी के अन्य बाइक्स BMW C 400 GT, R 1250 GS / GSA, BMW R18 Classic, BMW S 1000 R व BMW M 1000 RR को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw g 310 r and g 310 gs price hiked by rs 5000 features details
Story first published: Thursday, March 31, 2022, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X