Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
'अगर सर्जरी नहीं होती तो मैं 2023 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाता', जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Finance
कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2 लाख रुपये के अंदर आने वाली टाॅप-5 परफाॅर्मेंस बाइक
भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस बाइक्स की धूम है। हालांकि, एक मजेदार परफॉर्मेंस बाइक खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ती है। लेकिन अगर आपका बजट 2 लाख रुपये तक है, तो आपको इस कीमत पर एक अच्छी परफॉर्मेंस बाइक मिल सकती है। अगर आप भी 2 लाख रुपये की कीमत में बाइक की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है।

1. बजाज पल्सर आरएस 200
बजाज पल्सर आरएस 200 एक किफायती स्पोर्टी लुक वाली बाइक है जो 2 लाख रुपये से कम के बजट में आ जाती है। इसकी कीमत 1.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इस बाइक में 199.5 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 24.5 बीएचपी की पॉवर और 18.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

2. यामाहा आर15 वी4
यामाहा आर15 वी4 फुल फेयरिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक है जो भारत में युवा ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बाइक में 155सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.4 बीएचपी की पॉवर और 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये, एक्स शोरूम से शुरू होती है। इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस मिलता है।

3. यामाहा एफजेड 25
यामाहा एफजेड 25 कंपनी की नेकेड रोडस्टर बाइक है जो काफी मस्कुलर दिखती है। इस बाइक की कीमत 1.48 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस बाइक में 249 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8 बीएचपी की पॉवर और 20.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर, डबल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

4. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250
सुजुकी एसएफ 250 फुल फेयरिंग वाली बाइक है। इसमें एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक का लुक मिलता है। इसकी कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जिक्सर एसएफ 250 में 249 सीसी का इंजन दिया गया यही जो कि 26.5 बीएचपी की पॉवर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

5. यामाहा एमटी-15 वी2
यामाहा एमटी-15 वी2 नेकेड डिजाइन वाली बाइक है। यह बाइक स्टाइल के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देती है और चलाने में काफी मजेदार भी है। एमटी-15 वी2 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.4 बीएचपी की पॉवर और 14.1 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह बाइक आपको 1,63,900 रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर मिल जाएगी।