ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

बजाज ऑटो जल्द ही एक नया मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 'Twinner' नाम से एक ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। वर्तमान में बजाज ऑटो केटीएम और ट्रायम्फ जैसे मोटरसाइकिल निर्माताओं के साथ काम कर रही है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी का नया उत्पाद एक दो सिलेंडर वाला दोपहिया वाहन हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने यह ट्रेडमार्क मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए लिया है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

कंपनी ने हाल ही के दिनों में कई और नामों से ट्रेडमार्क दर्ज करवाया है जिनमें 'फ्लोर', 'फ्लुइर' और 'न्यूरॉन' जैसे नाम शामिल हैं। ऐसे में नए ट्रेडमार्क से यह साबित नहीं होता कि कंपनी तुरंत भारतीय बाजार के लिए नई मोटरसाइकिल या स्कूटर लाने की योजना में है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

सूत्रों के अनुसार, बजाज ऑटो अमेरिकी बाइक निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साझेदारी में मिड-कैपेसिटी बाइक विकसित कर रही है। बजाज ऑटो का लक्ष्य इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड और कावासाकी जैसे दिग्गज निर्माताओं को चुनौती देना है। बताया जाता है कि बजाज ऑटो और ट्रायम्फ की साझेदारी में विकसित इस मोटरसाइकिल को 2023 तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

यह एक रेट्रो बाइक होगी जिसका डिजाइन ट्रायम्फ की बोनेविले मोटरसाइकिल रेंज से प्रेरित होगा। इस नई बाइक को 250cc से 700cc इंजन पॉवर में लाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज इस नई मोटरसाइकिल रेंज को पल्सर ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

इस बीच, कंपनी ने महाराष्ट्र में पुणे के पास अकुर्दी में अपने नए ईवी विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी है। इस सुविधा में 2022 के अंत में ईवी का उत्पादन शुरू किया जाएगा और शुरूआत में इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 50,000 यूनिट ईवी होगी। कंपनी अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी अपग्रेड कर रही है जिसका नया अपडेट मॉडल अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

हाल ही में अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ जानकारिया सामने आईं थी जिसके अनुसार नया मॉडल 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगा और यह 4.2 kW की अधिकतम पॉवर जनरेट करेगा।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

बजाज चेतक वर्तमान में अपनी श्रेणी के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। फेम सब्सिडी के बाद भी यह दिल्ली में 1.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है। चेतक स्कूटर की ऊंची कीमत इसकी बिक्री के कम होने की बड़ी वजह है। बता दें की बजाज चेतक के सामान फीचर्स और रेंज वाली अधिकतर स्कूटर 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

बजाज चेतक की मुख्य प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की कीमत फेम सब्सिडी के बाद दिल्ली में 1 लाख रुपये है। टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक की रेंज, परफॉरमेंस और टॉप स्पीड में ज्यादा अंतर नहीं है। इसके अलावा अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार दिया है। ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई राज्यों में फेम-2 सब्सिडी के बाद 85,009 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

बजाज ऑटो ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें कंपनी ने 3,62,470 यूनिट की कुल बिक्री के साथ 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 3,72,532 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 यूनिट हो गई, जो कि दिसंबर 2020 में 1,39,606 यूनिट थी।

ट्विन-सिलेंडर वाला मोटरसाइकिल ला सकती है बजाज, ‘ट्विनर’ नाम कराया ट्रेडमार्क

दिसंबर 2021 में कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 3,18,769 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,38,584 यूनिट थी। कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री में क्रमशः एक प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj twinner trademark registered for upcoming bike scooter
Story first published: Friday, January 21, 2022, 14:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X