राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

पिछले कुछ सालों से रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में लगातार अपनी नई बाइक्स लॉन्च कर रही है। कंपनी 350 सीसी सेगमेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी रखती है। हाल ही में टीवीएस ने रोनिन के साथ क्रूजर सेगमेंट में अपनी पहली बाइक लॉन्च की है। देखा जाए तो दोपहिया वाहनों की बड़ी निर्माता बजाज के पास इस सेगमेंट में एक भी बाइक नहीं है। हालांकि, अब कंपनी इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए ट्रायम्फ के साथ एक नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

यह मोटरसाइकिल अभी अपने विकास के चरण में है जिसे हाल ही में यूके में परीक्षण के दौरान देखा गया है। मॉडल का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मोटरसाइकिल इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी नई बाइक को इस साल के त्योहारी सीजन में उतार सकती है।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ट्रायम्फ के साथ दो मॉडलों पर काम कर रही है, जो स्क्रैम्ब्लर और रोडस्टर डिजाइन के हो सकते हैं। हाल ही में इनमें से एक मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस मोटरसाइकिल में ट्रायम्फ के मोटरसाइकिलों में मिलने वाले विशेष डिजाइन पैटर्न को देखा गया है।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

आगामी दोनों बाइक्स में गोलाकार फ्यूल टैंक के साथ राउंड हेडलैम्प्स मिलने की उम्मीद है। नई मोटरसाइकिलों के नए पल्सर 250 के समान ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर आधारित होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नई बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

रोडस्टर मॉडल में सिंगल-सीट डिजाइन होगा, जबकि स्क्रैम्बलर मॉडल में स्प्लिट सीट सेट-अप होने की संभावना है। नई मोटरसाइकिलों में सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है। स्पाई मॉडल में एक बड़ा रेडिएटर भी देखा गया है। इससे पता चलता है कि इसमें लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व डीओएचसी इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा स्क्रैम्ब्लर मॉडल में ट्विन स्टैक एग्जॉस्ट यूनिट मिलने की संभावना है।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली बजाज और ट्रायम्फ मोटरसाइकिलों का निर्माण भारत में बजाज के टू-व्हीलर प्लांट में किया जाएगा और यहां से अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

भारत में लॉन्च होने पर, नई बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 300 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा हाइनेस 350, येज्दी और केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देगी।

राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में अपनी टू-व्हीलर लाइनअप को लगातार अपडेट कर रही है। बाइक निर्माता ने हाल ही में बोनविले T120 ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन को 11.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने भारत में बोनविले रेंज की बाइक्स को साल 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी ने पिछले साल इस बाइक की गोल्ड रेंज को लॉन्च किया था। कंपनी इस रेंज में अलग-अलग एडिशन की टी100 और टी120 बाइक्स की बिक्री कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj triumph to bring royal enfield 350cc rival in india details
Story first published: Wednesday, August 10, 2022, 17:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X