नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

बजाज ऑटो अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण का स्थानीकरण करने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न आपूर्ति श्रृंखिला में रुकावट के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कल पुर्जों की आपूर्ति बाधित है, जिसके चलते कंपनी स्कूटरों का निर्माण तय संख्या में करने में असमर्थ है। हालांकि, अब वाहन बाजार के सामान्य होने पर कपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

बजाज का ने कहा ही कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगने वाले मोटर और बैटरी जैसे कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों को घरेलू निर्माताओं से खरीदना शुरू करेगी। कंपनी ने बताया है कि निर्माण में स्थानीयकरण बढ़ने से लागत में कमी आएगी और बाजार में स्कूटरों की कीमत अधिक प्रतिस्पर्धी तय की जा सकती है।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

जल्द लॉन्च होगा चेतक का नया मॉडल

नई निर्माण नीतियों के तहत बनाई गई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में कम हो सकती है। कपनी का दावा है कि वह जल्द ही चटक के नए मॉडल को कुछ अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नई चेतक स्कूटर में 2.884 kWh की बैटरी लगाई जाएगी। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 4.2 kW का पॉवर जनरेट करेगा, वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

बजाज चेतक वर्तमान में अपनी श्रेणी के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। फेम सब्सिडी के बाद भी यह दिल्ली में 1.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है। चेतक स्कूटर की ऊंची कीमत इसकी बिक्री के कम होने की बड़ी वजह है। बता दें की बजाज चेतक के सामान फीचर्स और रेंज वाली अधिकतर स्कूटर 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

बजाज चेतक की मुख्य प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की कीमत फेम सब्सिडी के बाद दिल्ली में 1 लाख रुपये है। टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक की रेंज, परफॉरमेंस और टॉप स्पीड में ज्यादा अंतर नहीं है। इसके अलावा अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार दिया है। ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई राज्यों में फेम-2 सब्सिडी के बाद 85,009 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

ईवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए बजाज वर्तमान में पुणे में एक नया ईवी प्लांट बना रही है। यह वही प्लांट हैं जहां कंपनी पहले पेट्रोल संचालित चेतक स्कूटर का निर्माण करती थी। नया बजाज ईवी प्लांट 300 करोड़ रुपये (लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश से बनाया जा रहा है। पूरी क्षमता से काम करने पर इस प्लांट में प्रति वर्ष 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण किया जा सकेगा।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

नए संयंत्र में निर्मित होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में स्कूटर, मोटरसाइकिल और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं। इस फैसिलिटी में चेतक के अलावा हस्कवरना इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों का भी निर्माण किया जाएगा। यहां निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतें पूरी करेंगे।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

दोपहिया वाहन प्रमुख ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें कंपनी ने 3,62,470 यूनिट की कुल बिक्री के साथ 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 3,72,532 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 यूनिट हो गई, जो कि दिसंबर 2020 में 1,39,606 यूनिट थी।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

दिसंबर 2021 में कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 3,18,769 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,38,584 यूनिट थी। कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री में क्रमशः एक प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

नई Bajaj Chetak स्कूटर के निर्माण में होगा स्थानीयकरण, लागत घटाएगी कंपनी

इस अवधि के दौरान, बजाज ऑटो की कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री, निर्यात सहित, 29 प्रतिशत बढ़कर 43,701 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर 2020 में 33,948 वाहनों की बिक्री हुई थी। दोपहिया निर्माता के कुल निर्यात (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों) में भी गिरावट आई है। कंपनी का कुल निर्यात 7 प्रतिशत घटकर दिसंबर 2021 में 2,16,491 यूनिट रह गया जो कि दिसंबर 2020 में 2,32,926 यूनिट था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj to increase localisation of chetak electric scooter details
Story first published: Thursday, January 6, 2022, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X