Bajaj Pulsar P150: लाॅन्च हो गई बजाज की एक और शानदार बाइक, कीमत 1.16 लाख रुपये से शुरू

बजाज ने भारतीय बाजार में पल्सर रेंज की नई बाइक पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P150) को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 1,16,755 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारी गई है। इस बाइक को नेकेड वर्जन और स्पोर्टी डिजाइन में लाया गया है। यह बाइक अधिक मॉडर्न पल्सर एन160 और कई सालों से बिक रही पल्सर 150 के बीच की जगह लेगी।

पल्सर पी150 में एयर-कूल्ड, 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000rpm पर 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। यह इंजन 2-वाल्व आर्किटेक्चर आधारित है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है। खास बात यह है कि इस बाइक में कंपनी किक स्टार्ट भी दे रही है जो पल्सर 150 और पल्सर एन160 में नहीं मिलता है।

1

पल्सर पी150 का कर्ब वजन 140 किलोग्राम है और यह वर्तमान पल्सर 150 की तुलना में 10 किलोग्राम हल्की है। इसमें सीट हाइट 790 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी का मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो, बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एडजस्टिबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

पल्सर पी150 को सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट में स्प्लिट सीट और सिंगल-पीस हैंडल बार मिलेंगे, वहीं डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट में स्प्लिट सीट के साथ क्लिप-ऑन हैंडल बार देखने को मिलेंगे। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

2

इस बाइक में पल्सर एन160 की तरह सेमी-डिजिटल इंफिनिटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लाइट भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें पल्सर एन160 की तरह ही अंडर बेली एग्जॉस्ट दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar p150 launched price features engine
Story first published: Tuesday, November 22, 2022, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X