क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने कुछ समय पहले ही अपनी एक नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया था, जिसे माना जा रहा था कि कंपनी Bajaj Pulsar 250 का ब्लैक एडिशन उतारने वाली है। अब कंपनी ने अपनी Pulsar रेंज की एक और मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। टीजर को देख माना जा रहा है कि कंपनी Bajaj Pulsar 160NS का नेक्स्ट-जेन वर्जन उतारने वाली है।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

कंपनी का कहना है कि इसे एक ने अवतार में उतारा जाएगा, तो ऐसे में संभावना है कि इसे N160 या 160N के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है। कंपनी के द्वारा जारी टीजर में इस नई मोटरसाइकिल का फेस दिखाय गया है। टीजर में लिखा है - 'Thrill; Now in a new Avatar'

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

जैसा कि पहले बाइक की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिनसे पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन Bajaj Pulsar 160NS विजुअल एन्हांसमेंट की एक श्रृंखला के साथ आता है। उदाहरण के तौर पर इसका हेडलैम्प पूरी तरह से नया दिखता है, जिसमें एक रीडिज़ाइन की गई केसिंग और कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर यूनिट है।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

यह यूनिट Pulsar N250 से प्रेरित है। फ्यूल टैंक में एक और महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा सकता है, जिसे अब लंबा एक्सटेंशन मिलता है। इसका टेल सेक्शन जाना पहचाना लगता है, लेकिन टेल लाइट्स में एक नया डिज़ाइन दिया जा सकता है। बाइक अपनी आक्रामक मस्कुलर स्टाइलिंग के लिए जानी जाती है।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

इस स्टाइलिंग को और आगे बढ़ाया जाएगा और इसे पहले से ज्यादा बेहतर किया जाएगा। नेक्स्ट-जनरेशन Bajaj Pulsar 160N को अपडेटेड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में कुछ अन्य सूक्ष्म परिवर्तन भी हो सकते हैं जो लॉन्च के समय देखने को मिलेंगे।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

इसके अलाला इस मोटरसाइकिल को एक और अपडेट दिया जा सकता है कि नई-जनरेशन Pulsar 160N को कुछ नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। मौजूदा मॉडल को मैटेलिक पर्ल व्हाइट, बर्न रेड और प्यूटर ग्रे के रंग विकल्पों में पेश किया जाता है।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

नई Bajaj Pulsar N160 में पहले जैसा ही 160.3cc, ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क BS6 DTS-i FI इंजन ही इस्तेमाल होगा। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 17.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

क्या आने वाली है नई Bajaj Pulsar N160, कंपनी ने जारी किया टीजर, 13 जुलाई को हो सकती है लॉन्च

इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि संभावना यह भी है कि Bajaj नई Bajaj Pulsar 160NS के इंजन में कुछ बदलाव हो सकता है। हालांकि परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। बाइक के अधिकांश अन्य हार्डवेयर और उपकरण पहले की तरह ही हो सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar n160 bike launch company released teaser details
Story first published: Wednesday, June 22, 2022, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X