Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar 250 सीरीज की नई बाइक्स ने हाल ही में 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि Bajaj Auto ने भारत में Pulsar N250 और Pulsar F250 की कीमतों में करीब 4,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोत्तरी के बाद Bajaj Pulsar N250 की कीमत अब 1.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

वहीं दूसरी ओर Bajaj Pulsar F250 की कीमत इस बढ़ोत्तरी के बार 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यह दूसरी बार है, जब Bajaj Auto ने Pulsar 250 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पिछली बार कंपनी ने फरवरी 2022 में इनकी कीमत 1,000 रुपये बढ़ाई थी।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

इस कीमत बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 को एक नए कैरेबियन ब्लू नाम के तीसरे रंग विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है। ब Bajaj Pulsar 250 Twins के इंजन की बात करें तो इनमें एक नया विकसित 249.07cc, SOHC, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाता है।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

यह इंजन 24.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच का इस्तेमाल करती है। बता दें कि Pulsar N250 और Pulsar F250 में एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम लगाया गया है।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

इसके फ्रेम को टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया जाता है। आपको बता दें कि बाजार में Pulsar 250, Yamaha FZ25 (1.44 लाख रुपये), Suzuki Gixxer 250 (1.80 लाख रुपये) और TVS Apache RTR 200 4V (1.39 लाख रुपये) से मुकाबला करती है।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

आपको बता दें कि कंपनी ने Pulsar 250 रेंज में दो बाइक्स - Pulsar N250 और Pulsar F250 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। Bajaj Pulsar 250, Pulsar रेंज की सबसे पॉवरफुल बाइक्स हैं। Pulsar N250 और Pulsar F250 दोनों एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनी हुई मोटरसाइकिल हैं।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

Pulsar F250 में सेमी फेयरिंग डिजाइन के साथ एक लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, स्प्लिट-स्टाइल टेललाइट और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है। वहीं Pulsar N250 बिना फेयरिंग के आती है, इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स समान हैं।

Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 की बढ़ गई हैं कीमतें, अब देने होंगे इतने ज्यादा रुपये

Bajaj Pulsar 250 Twins को अब तक कुल तीन कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा था, जिसमें ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं, लेकिन अब इस कलर रेंज में एक नया कलर शामिल हो गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो, आगे 300mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj pulsar f250 and pulsar n250 price hike upto rs 4000 details
Story first published: Friday, May 6, 2022, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X