Just In
- 47 min ago
रेलवे ने चलाई अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी, एक स्टेशन को पार करने में लगता है 4 मिनट
- 1 hr ago
बेनलिंग बिलिव इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
- 2 hrs ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 2 hrs ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
Don't Miss!
- News
AAP की सरकार ने पंजाब में अब बुढ़ापा पेंशन को लेकर दी खुशखबरी, जानिए अभी
- Finance
SBI ने लॉन्च की अमृत महोत्सव पर उत्सव एफडी, मिलेगा ज्यादा फायदा
- Movies
22 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है 'रज्जो', देखें बिल्कुल नया प्रोमो
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Travel
तमिलनाडु के खूबसूरत शहर कुंभकोणम में करें शानदार मंदिर के दर्शन
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लॉन्च होने वाला है Bajaj Pulsar 250 का नया Black Edition, कंपनी ने जारी किया टीजर
मई 2022 में Bajaj Auto की बिक्री में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई, हालांकि कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी कंपनी की बिक्री अनुमानित आंकड़ों से नीचे ही रही। ऐसे में कंपनी अब अपनी बिक्री को बढ़ाने और युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी Pulsar रेंज की एक नई मोटरसाइकिल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Bajaj Auto ने इस नई मोटरसाइकिल का एक टीजर भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी Bajaj Pulsar 250 Black Edition को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar 250 के ब्लैक-आउट वर्जन को दिखाते हुए एक टीजर तस्वीर जारी की है।

कंपनी द्वारा जारी तस्वीर में इसके आसपास के ग्राफिक्स को देखकर पता चलता है कि कंपनी 'एक्लिप्स' शब्द इस नई बाइक के नाम में कहीं इस्तेमाल कर सकती है, जबकि Bajaj Auto वेबसाइट के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल को Bajaj Pulsar 250 Black कहा जाएगा।

हालांकि इस नई बाइक के लिए अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है और न ही Bajaj Auto की ओर से इसके बारे में कोई और जानकारी दी गई है। लेकिन तस्वीर को देखते हुए माना जा रहा है कि यह स्टैंर्ड Pulsar 250 से यांत्रिक रूप से अलग नहीं होने वाली है।

इसमें किए गए बदलाव केवल कॉस्मेटिक तौर पर होने वाले हैं। इस विशेष टीज़र तस्वीर में मोटरसाइकिल नेकेड Bajaj Pulsar N250 पर आधारित प्रतीत हो रही है, लेकिन यह संभव है कि कंपनी इसके फेयर्ड Bajaj Pulsar F250 को भी एक ब्लैक एडिशन बाजार में पेश करे।

उम्मीद है कि बाइक में डार्क पेंट स्कीम और इंजन कवर, एग्जॉस्ट सिस्टम और व्हील्स जैसे ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स होंगे। Bajaj Auto की मई 2022 की बिक्री की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने मई 2022 के लिए कुल 2.75 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

बता दें कि नोमुरा इंडिया सिक्योरिटीज ने 3.12 लाख यूनिट्स बिक्री का अनुमान लगाया था, जोकि काफी कम रहा है। पिछले महीने में बिक्री की संख्या साल-दर-साल आधार पर केवल 1 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बीते साल मई माह में 2,71,862 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।

Bajaj Auto ने अपने द्वारा जारी बयान में कहा कि मई 2021 में 60,830 कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी और इस साल मई में कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री में 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस मई 2022 में कंपनी ने 1,12,308 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है।