Just In
- 4 min ago
कार निर्माताओं को मिलेगा अल्टीमेटम, सुरक्षा से समझौते के लिए Nitin Gadkari मांगेंगे जवाब
- 29 min ago
Bharat NCAP से क्यों नाराज है मारुति सुजुकी? जानें देश के लिए सुरक्षित कारें क्यों हैं जरूरी
- 2 hrs ago
बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स
- 5 hrs ago
2022 मारुति ब्रेजा कल होगी भारत में लॉन्च, उससे पहले जाने सभी जानकारी
Don't Miss!
- News
2019 में हारी हुई सीटों पर आजमगढ़-रामपुर मॉडल अपनाएगी BJP, जानिए इस बैठक में क्या निकला खास
- Movies
केआरके ने की अक्षय कुमार की तारीफ बोले, ब्लॉकबस्टर होगी रक्षाबंधन, लोग बोले 'कितने पैसे मिले'
- Education
12 वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस में करियर Career in Bachelor in Design- BDes after 12th
- Finance
Gold में तेजी तो चांदी में गिरावट, जानिए आज के लेटेस्ट रेट
- Travel
जानें 'दक्षिण भारत के कश्मीर', टॉप स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लॉन्च होने वाला है Bajaj Pulsar 250 का नया Black Edition, कंपनी ने जारी किया टीजर
मई 2022 में Bajaj Auto की बिक्री में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई, हालांकि कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी कंपनी की बिक्री अनुमानित आंकड़ों से नीचे ही रही। ऐसे में कंपनी अब अपनी बिक्री को बढ़ाने और युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी Pulsar रेंज की एक नई मोटरसाइकिल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Bajaj Auto ने इस नई मोटरसाइकिल का एक टीजर भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी Bajaj Pulsar 250 Black Edition को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar 250 के ब्लैक-आउट वर्जन को दिखाते हुए एक टीजर तस्वीर जारी की है।

कंपनी द्वारा जारी तस्वीर में इसके आसपास के ग्राफिक्स को देखकर पता चलता है कि कंपनी 'एक्लिप्स' शब्द इस नई बाइक के नाम में कहीं इस्तेमाल कर सकती है, जबकि Bajaj Auto वेबसाइट के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल को Bajaj Pulsar 250 Black कहा जाएगा।

हालांकि इस नई बाइक के लिए अभी तक कोई आधिकारिक लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है और न ही Bajaj Auto की ओर से इसके बारे में कोई और जानकारी दी गई है। लेकिन तस्वीर को देखते हुए माना जा रहा है कि यह स्टैंर्ड Pulsar 250 से यांत्रिक रूप से अलग नहीं होने वाली है।

इसमें किए गए बदलाव केवल कॉस्मेटिक तौर पर होने वाले हैं। इस विशेष टीज़र तस्वीर में मोटरसाइकिल नेकेड Bajaj Pulsar N250 पर आधारित प्रतीत हो रही है, लेकिन यह संभव है कि कंपनी इसके फेयर्ड Bajaj Pulsar F250 को भी एक ब्लैक एडिशन बाजार में पेश करे।

उम्मीद है कि बाइक में डार्क पेंट स्कीम और इंजन कवर, एग्जॉस्ट सिस्टम और व्हील्स जैसे ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स होंगे। Bajaj Auto की मई 2022 की बिक्री की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने मई 2022 के लिए कुल 2.75 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

बता दें कि नोमुरा इंडिया सिक्योरिटीज ने 3.12 लाख यूनिट्स बिक्री का अनुमान लगाया था, जोकि काफी कम रहा है। पिछले महीने में बिक्री की संख्या साल-दर-साल आधार पर केवल 1 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बीते साल मई माह में 2,71,862 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की थी।

Bajaj Auto ने अपने द्वारा जारी बयान में कहा कि मई 2021 में 60,830 कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई थी और इस साल मई में कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री में 85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस मई 2022 में कंपनी ने 1,12,308 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है।