बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो बहुत जल्द एक नई टू-व्हीलर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने 'डायनमो' के नाम से एक वाहन का पेटेंट दायर किया है। बजाज ऑटो ने इस साल की शुरूआत में कई नए पेटेंट दायर किये हैं जिनमें पल्सर एलान, ब्लेड और ट्विनर के नाम से भी वाहनों का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। हालांकि, नए ट्रेडमार्क से यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह बजाज की नई बाइक होगी या स्कूटर।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक

कुछ रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज डायनमो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक हो सकती है। बजाज 'डायनमो' नाम दिलचस्प है क्योंकि डायनेमो एक मशीन है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। इसके नाम से पता चलता है कि बजाज अपने इलेक्ट्रिक वाहन रेंज को विस्तार करने की योजना बना रही है और डायनेमो उन नए उत्पादों में से एक हो सकता है।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

मौजूदा समय में बजाज के इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन यह अपने लाइनअप में एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि डायनमो नाम को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर या नए आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) मॉडल के लिए ट्रेडमार्क किया गया है या नहीं।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

जानकारी के मुताबिक बजाज ने किसी भी नए उत्पाद के विकास पर अभी तक कोई विवरण उपलब्ध नहीं किया है। इसके अलावा, हाल के दिनों में कोई भी स्पाई शॉट सामने नहीं आया है जो किसी भी आगामी मॉडल की ओर इशारा कर सकता है जो डायनमो नाम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक या पेट्रोल-संचालित वाहन के लिए उपयोग कर सकता है।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

उम्मीद है कि बजाज अगले कुछ महीनों में इसके बारे में कुछ नई जानकारियों का खुलासा कर सकती है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए बाइक निर्माता वर्तमान में पुणे में एक नया ईवी प्लांट बना रही है। यह वही प्लांट हैं जहां कंपनी पहले पेट्रोल संचालित चेतक स्कूटर बनाती थी। बजाज का नया प्लांट 300 करोड़ रुपये (लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर) की लागत से बनाया जा रहा है। बजाज इस प्लांट में प्रति वर्ष 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना चाहती है।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

जल्द आएगा चेतक का नया मॉडल

बता दें कि बजाज ऑटो जल्द ही चेतक के नए मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। नया चेतक मौजूदा मॉडल से ज्यादा रेंज और अधिक चार्जिंग विकल्प के साथ आएगा। बजाज चेतक में 3.8kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh आईपी67 रेटिंग की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो रिमूवेबल नहीं है।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्कूटर में दो राइडिंग मोड - ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर, तो वहीं स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर/घंटा है। इस स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

बजाज ने ‘डायनमो’ नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक को आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जिसकी मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj dynamo trademark filed could be electric scooter or bike details
Story first published: Monday, July 25, 2022, 18:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X