बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

बजाज ऑटो ने डार्कस्टार नाम रजिस्टर करवाया है जो कि कंपनी की नई बाइक होने वाली है। डार्कस्टार कंपनी की पल्सर रेंज की 250सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी नई एडवेंचर बाइक हो सकती है। इसके पहले भी रिपोर्ट आई थी कि बजाज एक एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है, हालांकि यह नाम इसी बाइक के लिए होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

देश में एडवेंचर बाइक की लोकप्रियता में वृद्धि हो रही है तथा शहर में रहने वाले ग्राहक भी खराब सड़क जैसी कई वजहों से एडवेंचर बाइक की ओर झुक रहे हैं। यह एडवेंचर बाइक्स ऊंची होती है लेकिन ऑफ-रोड के उपकरणों के साथ नहीं आती है। ऐसे में देश के लोकप्रिय 250 सीसी सेगमेंट में ऐसे बाइक्स की खूब मांग हो रही है।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

अब माना जा रहा है कि बजाज ने डार्कस्टार अपनी आगामी एडवेंचर बाइक के लिए रजिस्टर कराया है। कंपनी की आगामी एडवेंचर बाइक 250सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा सकती है, जिसपर पल्सर को तैयार किया गया है। बढ़ते डिमांड को देखतें हुए कहा जा सकता है कि बजाज ऐसे मौके से नहीं चूकना चाहेगी। कंपनी अभी तक सिर्फ एक एडवेंचर बाइक लेकर आई थी जिसे भी बंद कर दिया गया है।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

बजाज ने एएस200 नाम से एडवेंचर नाम से एक बाइक लाया था लेकिन अब यह बंद हो चुकी है। उसके बाद कंपनी ने अब तक एडवेंचर सेगमेंट में कदम ही नहीं रखा है। अब बाजार के बदलते रुख को देखतें हुए कंपनी इस सेगमेंट में फिर से प्रवेश करने जा रही है और इसके लिए पल्सर रेंज से बेहतर और क्या हो सकता है, इस वजह से भी नई बाइक के पल्सर 250सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कयास लगाये जा रहे हैं।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

वर्तमान में एडवेंचर सेगमेंट में हीरो की एक्सप्लस रेंज खूब धूम मचा रही है और ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं होंडा भी सीबी200एक्स जैसे बाइक की बिक्री इस सेगमेंट में कर रही है। अब बजाज भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है जिस वजह से नई बाइक तैयार कर रही है। इसके अधिकतर पार्ट्स पल्सर एफ250 से लिए जा सकते है।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

वर्तमान में पल्सर 250 मॉडल 24.5 बीएचपी का पॉवर व 21.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में स्लिपर क्लच व डुअल चैनल एबीएस दिया गया है जो बजाज की आगामी एडवेंचर बाइक में भी देखनें को मिल सकता है। अभी तक कंपनी ने किसी भी तरह की जानकारी पुष्टि नहीं की है।

बजाज ने डार्कस्टार नाम कराया रजिस्टर, जल्द ही ला सकती है पल्सर रेंज की नई बाइक

बजाज के पल्सर रेंज की बात करें तो इस साल अगस्त में पल्सर 180 सीरीज को बंद कर दिया गया है। बंद होने का कारण मांग की कमी और नई-जनरेशन के बजाज पल्सर मॉडल के लिए रास्ता बनाने की आवश्यकता हो सकती है। बजाज पल्सर 180 को फरवरी 2021 में दोबारा पेश किया गया था, इसके तुरंत बाद पल्सर 220F के 180 सीसी एफ मॉडल को कंपनी के पोर्टफोलियो से हटा दिया गया था।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज ऑटो शुरू से ही नए सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए जानी जाती है और अब कंपनी एडवेंचर सेगमेंट में भी अपना हाथ आजमाना चाहती है। हालांकि कंपनी को जल्द से जल्द इस बाइक को लाना चाहिए ताकि ग्राहक को इस सेगमेंट में हीरो और होंडा के मॉडल्स के अलावा और भी विकल्प मिलें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj darkstar name registered could be new adventure bike details
Story first published: Friday, October 14, 2022, 10:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X