बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने सीटी100 (Bajaj CT100) बाइक मॉडल को बंद कर दिया है। बजाज सीटी100 कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली चुनिंदा बाइक्स में शामिल थी। कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को नए रंग और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। यह कंपनी की बाइक पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक भी थी।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज के डीलरों ने बाइक की बुकिंग बंद कर दी है और इसे कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने CT100 का उत्पादन भी बंद कर दिया है। इससे यह साफ है कि यह मॉडल भारत से डिस्कंटिन्यू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मॉडल को बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

वर्तमान में, बजाजा CT लाइनअप में केवल CT 110X ही बिक्री पर है। बजाज CT लाइनअप की बाइक्स किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स रही हैं। CT100 की बात करें तो, यह केवल 53,696 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध थी। इस कीमत पर यह देश में उपलब्ध सबसे किफायती 100cc बाइक थी।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

यह बाइक अपने शानदार माइलेज के लिए भी लोकप्रिय थी। माइलेज की बात करें तो, CT100 एक लीटर ईंधन में 60-70 किलोमीटर की औसत माइलेज देती थी। इंजन की बात करें तो, इस बाइक में 102cc का एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर का उपयोग किया गया था। यह इंजन 7.79 बीएचपी की पॉवर के साथ 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

यह बाइक सिंगल ट्यूब चेसिस पर डिजाइन की गई है और इसके दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डबल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

बजाज CT100 आरामदायक सीट और सस्पेंशन सेटअप के साथ कम्यूटर सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक्स में से एक थी। भारत में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो सीडी डीलक्स और टीवीएस स्टार स्पोर्ट जैसी बाइक्स से था।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

जहां पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर जैसी बड़ी कंपनियों को बिक्री में फायदा हुआ है, वहीं बजाज ऑटो को अप्रैल 2022 की बिक्री में नुकसान का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 93,233 यूनिट की बिक्री की, जो कि अप्रैल 2021 में बेचे गए 1,26,570 यूनिट की तुलना में 26 प्रतिशत कम रहा।

बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक

वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो के निर्यात में भी 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां कंपनी ने बीते साल अप्रैल में 2,21,603 यूनिट दोपहिया वाहनों को निर्यात किया था, वहीं इस साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 1,88,478 यूनिट दोपहिया वाहनों का निर्यात किया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj ct 100 discontinued in india details
Story first published: Friday, May 27, 2022, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X