Just In
- 16 min ago
मई 2022 में Maruti Swift का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात, नजर डालें टॉप-10 कारों की लिस्ट पर
- 1 hr ago
भारतीय सेना को सौंपे गए मेड-इन-इंडिया काॅम्बैट वाहन, लद्दाख में बढ़ेगी सेना की क्षमता
- 2 hrs ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
- 2 hrs ago
Hero Passion XTec हुई लाॅन्च, ब्लूटूथ समेत कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
Don't Miss!
- News
राष्ट्रपति शी जिनपिंग हांगकांग जाएंगे, ढाई साल बाद चीन से बाहर का कर रहे हैं दौरा
- Movies
INTERVIEW: मैं तो आउटसाइडर हूं, लेकिन मैं तहे दिल से कहूंगा कि इस इंडस्ट्री में बहुत अच्छे लोग हैं- आर माधवन
- Finance
GST मुआवजा : राज्यों की बल्ले-बल्ले, मार्च 2026 तक मिलेगा केंद्र सरकार से पैसा
- Education
एमपीएससी भर्ती 2022: एमपीएससी ने 800 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने योग्यता और तिथि
- Technology
भारत में Samsung Galaxy M52 5G पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
- Travel
यह भारत के 5 मशहूर चोर बाजार, जहां कम दाम में खरीद सकते हैं ब्रांड की फर्स्ट कॉपी
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बजाज ने बंद की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CT100 बाइक
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने सीटी100 (Bajaj CT100) बाइक मॉडल को बंद कर दिया है। बजाज सीटी100 कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली चुनिंदा बाइक्स में शामिल थी। कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को नए रंग और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। यह कंपनी की बाइक पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक भी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज के डीलरों ने बाइक की बुकिंग बंद कर दी है और इसे कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने CT100 का उत्पादन भी बंद कर दिया है। इससे यह साफ है कि यह मॉडल भारत से डिस्कंटिन्यू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस मॉडल को बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

वर्तमान में, बजाजा CT लाइनअप में केवल CT 110X ही बिक्री पर है। बजाज CT लाइनअप की बाइक्स किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स रही हैं। CT100 की बात करें तो, यह केवल 53,696 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध थी। इस कीमत पर यह देश में उपलब्ध सबसे किफायती 100cc बाइक थी।

यह बाइक अपने शानदार माइलेज के लिए भी लोकप्रिय थी। माइलेज की बात करें तो, CT100 एक लीटर ईंधन में 60-70 किलोमीटर की औसत माइलेज देती थी। इंजन की बात करें तो, इस बाइक में 102cc का एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर का उपयोग किया गया था। यह इंजन 7.79 बीएचपी की पॉवर के साथ 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

यह बाइक सिंगल ट्यूब चेसिस पर डिजाइन की गई है और इसके दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डबल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।

बजाज CT100 आरामदायक सीट और सस्पेंशन सेटअप के साथ कम्यूटर सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक्स में से एक थी। भारत में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो सीडी डीलक्स और टीवीएस स्टार स्पोर्ट जैसी बाइक्स से था।

जहां पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर जैसी बड़ी कंपनियों को बिक्री में फायदा हुआ है, वहीं बजाज ऑटो को अप्रैल 2022 की बिक्री में नुकसान का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 93,233 यूनिट की बिक्री की, जो कि अप्रैल 2021 में बेचे गए 1,26,570 यूनिट की तुलना में 26 प्रतिशत कम रहा।

वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो के निर्यात में भी 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां कंपनी ने बीते साल अप्रैल में 2,21,603 यूनिट दोपहिया वाहनों को निर्यात किया था, वहीं इस साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 1,88,478 यूनिट दोपहिया वाहनों का निर्यात किया।