Just In
- 33 min ago
नई Toyota HyRyder का इंटीरियर है शानदार, कंपनी ने जारी किया इस कार का दूसरा टीजर
- 46 min ago
New Maruti Brezza Vs New Hyundai Venue: क्या नई मारुति ब्रेजा दे पाएगी नई हुंडई वेन्यू को टक्कर? पढ़ें तुलना
- 2 hrs ago
किया सॉनेट की एक्स-लाइन वैरिएंट होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा यह नया अवतार
- 3 hrs ago
New Maruti Brezza Vs Tata Nexon: जानिए किसमें मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर्स, पढ़ें तुलना
Don't Miss!
- News
पंजाब: राजपुरा IT पार्क मुआवजा घोटाले में 3 गांव के कांग्रेसी सरपंच, 19 पंच और 1 अफसर नामजद
- Finance
Gold : निवेशकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा
- Movies
शाहरुख खान ने टाइगर श्रॉफ की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- तुम मेरी प्रेरणा हो, जताई साथ काम करने की इच्छा
- Education
AHSEC HS Topper List 2022 Download असम बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड करें
- Travel
वाटरफॉल्स देखने का मन हो तो मानसून के बाद कर्नाटक के इन झरनों की प्लानिंग जरूर करें
- Technology
Xaver 1000: कंक्रीट की मोटी दीवार के आर-पार देख सकती है ये डिवाइस
- Lifestyle
बालों में अंडा लगाने के बाद आने वाली बदबू से है परेशान, तो ये इन चीजों को मिलाकर लगाएं
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब इस शहर में भी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
बजाज ऑटो चरणबद्ध तरीके से अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए शहरों में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोलकाता में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसे महाराष्ट्र के सोलापुर में भी लॉन्च कर दिया है। सोलापुर में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,34,814 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है। बजाज चेतक को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी इसमें कई रंग विकल्प दे रही है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज ऑटो की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। भारत में बजाज चेतक का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।

बता दें कि बजाज ऑटो जल्द ही चेतक के नए मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। नया चेतक मौजूदा मॉडल से ज्यादा रेंज और अधिक चार्जिंग विकल्प के साथ आएगा। बजाज चेतक में 3.8kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh आईपी67 रेटिंग की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो रिमूवेबल नहीं है।

स्कूटर में दो राइडिंग मोड - ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर, तो वहीं स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर/घंटा है। इस स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

बजाज चेतक को आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जिसकी मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है।

यह फीचर तब उपयोगी साबित होती है जब स्कूटर किसी भीड़-भाड़ वाले जगह पर पार्क की गई हो और उसे ढूंढने में परेशानी आ रही हो। कंपनी चेतक के बैटरी और स्कूटर पर बेहतर सर्विस की गारंटी भी दे रही है। चेतक की नियमित सर्विस 15,000 किलोमीटर पर की जाती है, जो कि पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों की तुलना में बहुत अधिक है।

चेतक स्कूटर का उत्पादन बजाज ऑटो के पुणे स्थित प्लांट में किया जा रहा है। बजाज ने चेतक स्कूटर की क्षमता और विश्वसनीयता को साबित करने के लिए 'चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा' अभियान भी निकला था। इस अभियान में चेतक स्कूटर से 10 शहरों से गुजरते हुए 3,500 किलोमीटर का सफर तय किया गया था।

ईवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए बजाज वर्तमान में पुणे में एक नया ईवी प्लांट बना रही है। यह वही प्लांट हैं जहां कंपनी पहले पेट्रोल संचालित चेतक स्कूटर का निर्माण करती थी। नया बजाज ईवी प्लांट 300 करोड़ रुपये (लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश से बनाया जा रहा है। पूरी क्षमता से काम करने पर इस प्लांट में प्रति वर्ष 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण किया जा सकेगा।