बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, नए प्लांट से बढ़ेगा उत्पादन

बजाज मोटर्स ने आज पुणे स्थित प्लांट में नए इलेक्ट्रिक वाहन प्रोडक्शन लाइन की शुरुआत की है, कंपनी का कहना है कि वह प्रतिमाह 5000 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अब अपने सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के तहत लाने वाली है और कंपनी नए प्लांट में 5 लाख दोपहिया वाहनों का उत्पादन करने वाली है।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

बजाज ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में अक्टूबर 2019 में लाया था, इसे शुरुआत में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली लेकिन कोविड की वजह से उत्पादन में कमी आ गयी थी। ऐसे में कंपनी ने कुछ समय के लिए इसकी बुकिंग लेनी भी बंद कर दी थी, वहीं शुरू में इसे सिर्फ 2 शहर में लाया गया था लेकिन अब कंपनी ने देश भर के सभी प्रमुख शहरों में ला दिया है।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

अब स्थिति बेहतर होने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में वृद्धि हो रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी चेतक के निर्माण के लिए अलग से एक प्रोडक्शन लाइन लगा रही है। बजाज का अनुमान है कि वे हर महीने करीब 5000 यूनिट चेतक का उत्पादन करने वाले हैं, कंपनी ने मई महीने में 2500 यूनिट का उत्पादन किया था जो कि अब तक सबसे अधिक था।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

बजाज चेतक को अब तक 16,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है तथा 14,000 से अधिक चेतक स्कूटर की डिलीवरी की जा चुकी है। कंपनी को देश भर के कई हिस्सों से डिमांड मिल रही है, ऐसे में इस ओर एक कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने उत्पादन में तेजी लाने का फैसला किया है। कंपनी आने वाले समय में उत्पादन में वृद्धि करेगी और प्रतिदिन 800 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन करेगी।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

नए प्लांट की बात करें तो कंपनी का यह प्लांट 6.5 एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर प्रतिवर्ष 5 लाख दोपहिया का उत्पादन किया जा सकेगा। कंपनी उपकरण सप्लायर्स को ऑनलाइन कांटेक्ट कर सकती है और उन्हें एक घंटे में उपकरण मिल जायेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 90 प्रतिशत उपकरण लोकल वेंडर्स से लिए जायेंगे जो कि प्लांट के 25 किमी के रेडियस में उपस्थित है।

नए शहर में दी दस्तक

नए शहर में दी दस्तक

कंपनी ने चेतक कोमहाराष्ट्र के सोलापुर में हाल ही में लॉन्च किया है। सोलापुर में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,34,814 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है। बजाज चेतक को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी इसमें कई रंग विकल्प दे रही है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज ऑटो की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

बजाज चेतक में 3.8kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh आईपी67 रेटिंग की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो रिमूवेबल नहीं है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड - ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर, तो वहीं स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर/घंटा है। इस स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

बजाज करेगी हर महीने 5000 चेतक इलेक्ट्रिक का उत्पादन, जानें राजीव बजाज ने और क्या कहा

बजाज चेतक को आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जिसकी मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj chetak electric scooter production to increase new production line details
Story first published: Friday, June 10, 2022, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X