क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

भविष्य को देखते हुए बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto कई नए उत्पादों पर लगातार काम कर रही है। इसी के चलते हाल ही में कंपनी ने कुछ उत्पादों के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किए हैं। कंपनी ने मार्च में Pulsar Elan और Pulsar Eleganz नाम के लिए दो आवेदन दाखिल किए थे। अब कंपनी ने एक और नाम 'Bajaj Blade' सामने आया है, जिसे मार्च में ही फाइल किया गया था।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

जहां कंपनी को Pulsar Eleganz नाम को मंजूरी मिल गई है, वहीं Pulsar Elan और Bajaj Blade को मंजूरी का इंतजार है। Bajaj Blade के लिए ट्रेडमार्क आवेदन क्लास-12 के तहत दायर किया गया है। इससे सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि इस वर्ग में मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन और तिपहिया वाहन तक आते हैं।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

हालांकि हाल के घटनाक्रमों के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि Bajaj का पहला फोकस इसकी Pulsar मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होंगे। कंपनी फिलहाल अपनी Pulsar रेंज को अपग्रेड करने और कुछ नए मॉडल पेश करने पर काम कर रही है।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

इसके अलावा कंपनी का एक अन्य फोकस एरिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स है, जहां Bajaj Blade नाम सबसे उपयुक्त रूप से फिट हो सकता है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने Bajaj Blade नाम का इस्तेमाल 2006 Auto Expo में अपने एक 125cc स्कूटर को प्रदर्शित करने के लिए किया था।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि Bajaj Blade पहले वाले Bajaj Blade स्कूटर की आधुनिक व्याख्या हो सकता है। Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पोर्टियर स्टाइल होने की संभावना है, जो युवा ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करेगा। यह Bajaj Chetak से अलग होगा, जिसमें क्लासिक, पुराने जमाने का रेट्रो लुक और फील मिलता है।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

दिलचस्प बात यह है कि Blade नाम Mahindra Two Wheelers ने ट्रेडमार्क करा रखा है। बजाज ने साल 2006 में भी Blade ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, लेकिन कंपनी की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया गया था। अब कंपनी ने एक बार फिर साल 2022 में इस नाम के लिए आवेदन किया है।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

जहां इस नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया गया है, वहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि Bajaj Auto इस Blade नाम के स्कूटर को टेस्ट करना कब शुरू करेगी। अगर यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, तो इसे साल 2023 या साल 2024 से पहले लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है।

क्या आने वाला है Bajaj Auto का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी ने दायर किया Blade नाम का ट्रेडमार्क

स्टाइल और परफॉर्मेंस को पसंद करने वाले युवा उपयोगकर्ताओं के लिए इसे आकर्षक बनाने के लिए, Bajaj Blade इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बड़े बैटरी पैक और उच्च कैपिसिटी वाली मोटर से लैस किया जा सकता है। इसका मतलब इसकी कीमत Bajaj Chetak से भी ज्यादा होगी, जो पहले से ही देश के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है। Bajaj Chetak की कीमत फिलहाल 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj blade trademark filed could be new electric scooter of bajaj auto details
Story first published: Friday, May 13, 2022, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X