Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

दोपहिया वाहन प्रमुख बजाज ऑटो ने सोमवार को दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी, जिसमें कंपनी ने 3,62,470 यूनिट की कुल बिक्री के साथ 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 3,72,532 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 यूनिट हो गई, जो कि दिसंबर 2020 में 1,39,606 यूनिट थी।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

दिसंबर 2021 में कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 3,18,769 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,38,584 यूनिट थी। कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री में क्रमशः एक प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

इस अवधि के दौरान, बजाज ऑटो की कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री, निर्यात सहित, 29 प्रतिशत बढ़कर 43,701 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर 2020 में 33,948 वाहनों की बिक्री हुई थी। दोपहिया निर्माता के कुल निर्यात (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों) में भी गिरावट आई है। कंपनी का कुल निर्यात 7 प्रतिशत घटकर दिसंबर 2021 में 2,16,491 यूनिट रह गया जो कि दिसंबर 2020 में 2,32,926 यूनिट था।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह पुणे के अकुर्दी में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस सुविधा की प्रति वर्ष 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की क्षमता होगी। इस स्थान में बजाज चेतक स्कूटर की भी फैक्ट्री है।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

कंपनी अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र में 'अत्याधुनिक रोबोटिक और स्वचालित' विनिर्माण प्रणाली तैनात करेगी। लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस से लेकर सब कुछ ऑटोमेटेड होगा। यह सुविधा पांच लाख वर्ग फुट में फैली होगी और इसमें करीब 800 कर्मियों को रोजगार मिलेगा। इस इकाई में जून 2022 से निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

बजाज ऑटो अपनी पल्सर रेंज को जल्द ही नए अपडेट के साथ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पल्सर के मॉडलों के डिजाइन प्लेटफॉर्म को अपडेट करेगी। इसके लिए मौजूदा मॉडलों को बंद करने के बाद नए मॉडलों को लाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, 125सीसी, 150सीसी मॉडल्स को पहले अपडेट किया जा सकता है, इसके साथ ही इनमें कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

आपको बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो ने पल्सर के दो नए मॉडलों- एन250 और एफ250 को लॉन्च किया है। जहां Pulsar N250 एक नेकेड रोडस्टर बाइक है, वहीं Pulsar F250 सेमी-फेयर्ड स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है। भारत में 250cc कम्यूटर सेगमेंट में Pulsar N250 का सीधा मुकाबला बजाज Dominar 250 से होने वाला है।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

भारत में बजाज पल्सर 250 बाइक रेंज को 1.38 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। नई 250 पल्सर रेंज को कंपनी ने नए डिजाइन और नए इंजन के साथ पेश किया है।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

Bajaj Pulsar 250 रेंज में 249.1 cc का ऑयल-कूल्ड, 2 वाल्व इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8750 rpm पर 24.16 bhp की पॉवर और 6500 rpm पर 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंपनी ने इन बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Bajaj December 2021 Sales: साल के अंतिम महीने बजाज की बिक्री घटी, दिसंबर 2021 में बेचे 3.62 लाख वाहन

पल्सर 250 बाइक्स में बाई-फंक्शनल LED हेडलैंप के साथ पोजीशन हेडलैंप लगाया गया है। इसमें स्लिम एलईडी टेल लाइट, डिजिटल डिस्प्ले वाला स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक नाइट्राॅक्स सस्पेंशन दिया गया है। दोनों बाइक्स में सामने 300 mm और पीछे 230 mm के डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj auto sales december 2021 decreases by 3 percent details
Story first published: Monday, January 3, 2022, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X