Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 7 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
क्रुणाल पांड्या को धोकर आई हिम्मत, रजत पाटीदार ने खोला विस्फोटक पारी का राज
- Movies
राजीव कपूर के निधन के बाद इंटरनेट पर छाई 'तुलसीदास जूनियर', 30 साल का लंबा सफर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अप्रैल 2022 में Bajaj Auto की बिक्री हुई धड़ाम, बीते माह बेचे 26 प्रतिशत कम वाहन
जहां एक अप्रैल 2022 कुछ वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी बेहतर गुजरा है, वहीं कुछ के लिए बिक्री के मामले में यह नुकसान लेकर आया है। इस लिस्ट में दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto का भी नाम है। Bajaj Auto ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अप्रैल 2022 के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में कमी दर्ज की है।

पिछले महीने दो-पहिया वाहनों की बात करें तो Bajaj Auto की कुल घरेलू बिक्री 93,233 यूनिट्स की रही है, जो कि अप्रैल 2021 के मुकाबले 26 प्रतिशत तक कम हुई है। कंपनी ने बीते साल अप्रैल माह में कुल 1,26,570 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं दूसरी ओर Bajaj Auto के निर्यात में भी 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां कंपनी ने बीते साल अप्रैल माह में 2,21,603 यूनिट दोपहिया वाहनों को निर्यात किया था, वहीं इस साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 1,88,478 यूनिट दो-पहिया वाहनों को विदेशी बाजारों के लिए भेजा है।

अप्रैल 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने कुल 2,81,711 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है और 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में Bajaj Auto ने घरेलू बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है और 8,944 यूनिट वाहनों को बेचा है।

Bajaj Auto के कमर्शियल वाहनों के निर्यात की बात करें तो पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 31,942 यूनिट वाहनों को निर्यात किया था, जबकि इस साल अप्रैल में कंपनी ने केवल 20,119 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों में बिक्री के लिए भेजा है। इस साल कमर्शियल वाहनों के निर्यात में 37 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

ओवरऑल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बता दें कि हाल ही में Bajaj Auto ने दो नई बाइक मॉडलों - पल्सर एलान और पल्सर इलेगांजा के नाम से ट्रेडमार्क पंजीकृत करवाया है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी पूरी तरह नए मॉडलों को लाएगी या मौजूदा मॉडलों के नए वेरिएंट को पेश करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही महीनों पहले Bajaj ने Twinner के नाम से एक मॉडल का ट्रेडमार्क पंजीकृत करवाया था। बताया गया था कि यह बजाज की दो सिलेंडर वाली बाइक होगी, जिसका इंजन केटीएम की 490cc की बाइक से लिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में भी पूरी जानकारी सामने नहीं आई हैं।

आपको बता दें कि Bajaj Auto ने अक्टूबर 2021 में Pulsar 250 बाइक्स- Pulsar 250 S और Pulsar 250 F को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। Bajaj Pulsar 250 रेंज का इंजन एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।