Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी Baja Auto ने जून 2022 के महीने के लिए अपने थोक बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। ओईएम ने जून 2022 में 3,47,004 यूनिट्स की बिक्री की है। जून 2021 में कंपनी द्वारा बेची गई 3,46,136 यूनिट्स की तुलना में इस साल की बिक्री सपाट रही।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

Baja Auto ने जून में घरेलू बाजार में अपने दोपहिया और कमर्शियल वाहनों (सीवी) की कुल 1,38,351 यूनिट वाहनों की बिक्री की सूचना दी है, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,61,386 यूनिट्स की रही थी। बीते साल की तुलना में कंपनी ने 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

दूसरी ओर कंपनी के निर्यात की बात करे तो यह संख्या जून 2022 में बढ़कर 2,08,653 यूनिट्स हो गई, जबकि जून 2021 में कंपनी के निर्यात की संख्या 1,84,300 यूनिट्स दर्ज की गई थी। बीते साल जून की तुलना में इस साल जून माह में कंपनी के निर्यात में करीब 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

सामने आए आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने कुल 3,15,948 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें निर्यात और घरेलू बिक्री दोनों शामिल हैं और पिछले साल जून में 3,10,578 यूनिट वाहनों की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि जहां जून 2021 में कंपनी ने 1,55,640 यूनिट वाहनों को बेचा था, वहीं इस साल जून माह में Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में कुल 1,25,083 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

वहीं दूसरी ओर जून 2021 में बेची गई 1,54,938 यूनिट्स की तुलना में ऑटोमेकर ने 1,90,865 बिक्री दर्ज की, उसी सेगमेंट के निर्यात में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तिपहिया सेगमेंट में भी बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि Bajaj Auto ने पिछले साल की समान अवधि में 35,558 यूनिट्स की तुलना में 31,056 सीवी बिक्री दर्ज की थी।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

बता दें कि कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री में तेजी लाने के लिए हाल ही में अपनी Bajaj Pulsar रेंज को बढाते हुए नई Pulsar 250 Black Edition और Pulsar N160 को लॉन्च किया है। जहां Pulsar 250 Black Edition को 1.50 लाख रुपये में उतारा गया है, वहीं Pulsar N160 को 1.23 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

Bajaj ने Pulsar N250 और F250 के नए ब्लैक वेरिएंट की बात करें तो बाइक के नियमित संस्करणों की तुलना में, ये ऑल-ब्लैक संस्करण आपको क्रमशः 6,000 रुपये और 5,000 रुपये अधिक पर मिलेंगे। कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, दोनों मॉडलों में एक बड़ा फीचर अपडेट भी दिया गया है।

Bajaj Auto ने जून 2022 में बेचे 3,47,004 यूनिट वाहन, बीते साल के मुकाबले मामूली बढ़ोत्तरी

नई Pulsar 250 ट्विन्स अब डुअल-चैनल एबीएस (ABS) से लैस हैं। दोनों मॉडलों के नियमित संस्करणों में केवल सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। इसके अलावा, दोनों बाइक्स अब डार्क पेंट स्कीम है के साथ आते हैं। कंपनी इसे ब्रुकलिन ब्लैक पेंट शेड कहती है। दोनों मॉडलों में पैनल में मैट और ग्लॉस पेंट का का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें हाइलाइट के रूप में थोड़ा सिल्वर पेंट भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj auto sales 347004 units in june gets marginal growth details
Story first published: Saturday, July 2, 2022, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X