Just In
- 1 hr ago
भारत आएंगी महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखते ही हो जाएंगे दीवानें
- 16 hrs ago
गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो डाॅक्टर ने लगा दी 70 लाख की कार में आग, जानें क्या है मामला
- 18 hrs ago
होंडा की बाइक-स्कूटर में 16% की उछाल के साथ जलवा बरकरार, जनवरी में 2.96 लाख बिक गए वाहन
- 18 hrs ago
ओला, उबर और रैपिडो ने इस शहर से बोरिया-बिस्तर समेटा, अब नहीं मिलेगी कैब, जानें क्या है मामला
Don't Miss!
- News
देखते ही देखते 'रॉकेट' बना पाइप, जमीन से निकलकर हवा में ऐसा उछला कि उड़ गए लोगों के होश, VIDEO
- Finance
Sensex में और तेजी, 330 अंक बढ़कर खुला
- Movies
Pathaan Box Office- पठान की आंधी में उड़ गईँ ये फिल्में, कब आईं कब गईं किसी को पता नहीं चला!
- Technology
Noise के नए लॉन्च ईयरबड्स जो देते है 50 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत है बस
- Education
UKPSC पटवारी एडमिट कार्ड 2023 psc.uk.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें
- Lifestyle
कपड़ों से हल्दी के जिद्दी दाग से हो गए हैं परेशान, इन ट्रिक्स को ट्राई कर धब्बों से पाए छुटकारा
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बजाज ऑटो की बिक्री हुई धड़ाम! नवंबर में 15% कम बिकीं बाइक्स
बजाज ऑटो ने नवंबर 2022 के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 1,23,490 यूनिट्स बिक्री की है।
यह नवंबर 2021 में बेचे गए 1,44,953 यूनिट्स की तुलना में 15% की गिरावट है। इतना ही नहीं अक्टूबर में बेची गई 2,06,131 यूनिट्स की तुलना में भी कंपनी को महीने-दर-महीने आधार पर 40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

वहीं कंपनी को पिछले महीने निर्यात में भी कमी देखने को मिली। नवंबर 2021 में निर्यात की गई 1,38,630 यूनिट्स की तुलना में नवंबर 2022 में 1,93,520 यूनिट्स का निर्यात किया है। जिससे निर्यात में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
इस बीच बजाज ऑटो ने भारत में ऑल-न्यू पल्सर पी150 को 1.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया है। यह कंपनी के लाइन-अप में पुरानी पल्सर 150 और नई जनरेशन पल्सर N160 के बीच का मॉडल है।
दिलचस्प बात यह है कि पल्सर 150 लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 150 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक रही है। इस बाइक को नेकेड वर्जन और स्पोर्टी डिजाइन में लाया गया है। यह बाइक अधिक मॉडर्न पल्सर एन160 और कई सालों से बिक रही पल्सर 150 के बीच की जगह लेगी।

पल्सर पी150 में एयर-कूल्ड, 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000rpm पर 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। यह इंजन 2-वाल्व आर्किटेक्चर आधारित है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है। खास बात यह है कि इस बाइक में कंपनी किक स्टार्ट भी दे रही है जो पल्सर 150 और पल्सर एन160 में नहीं मिलता है।