Just In
- 28 min ago
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने खरीदी 2.15 करोड़ की मर्सिडीज एसयूवी, जानें क्या हैं खासियतें
- 13 hrs ago
किया सेल्टोस की चल रही है शानदार बिक्री, कंपनी ने बेचीं 3 लाख यूनिट्स
- 14 hrs ago
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, जानें यहां
- 14 hrs ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में किये गये है क्या बड़े बदलाव, जानें विस्तार से
Don't Miss!
- News
Sun Transit in Leo: सूर्य स्वराशि सिंह में आएगा 17 अगस्त को, जानिए क्या होगा असर
- Movies
रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस ओपनिंग: लगातार 9 साल, 25 फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने की इतनी कम कमाई, दूसरे दिन धराशाई
- Technology
BGMI और Tiktok के बाद भारत में बैन हुआ VLC Media Player, सामने आई बड़ी वजह
- Travel
तमिलनाडु के चेट्टीनाड की पूरी जानकारी
- Finance
फायदा : वरिष्ठ से ज्यादा अति वरिष्ठ नागरिक को मिलती है Tax छूट, जानिए कितना
- Lifestyle
स्विमिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी टैनिंग और इंफेक्शन की प्रॉबलम
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जुलाई 2022 में बजाज की दोपहिया वाहनों की बिक्री घटी, कमर्शियल वाहनों का निर्यात भी हुआ कम
दोपहिया और तिपहिया वाहनों की निर्माता बजाज ऑटो ने बीते जुलाई महीने की बिक्री रिपोर्ट को जारी कर दिया है। बजाज ने जुलाई 2022 में 3,54,670 यूनिट वाहनों की खुदरा बिक्री की है। पिछले साल इस महीने कंपनी ने 3,69,116 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कैसी रही दोपहिया वाहनों की बिक्री
बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने 3,15,054 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की। इसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं। हालांकि, यह बिक्री जुलाई 2021 की बिक्री के मुकाबले 5 फीसदी कम रही। कंपनी ने जुलाई 2021 में 3,30,569 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 1,64,384 यूनिट हो गई, जो जुलाई 2021 में 1,56,232 यूनिट थी। हालांकि, पिछले महीने कंपनी को दोपहिया वाहनों के निर्यात में नुकसान का सामना करना पड़ा। वाहन निर्माता ने जुलाई 2022 में 1,50,670 यूनिट दोपहिया वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल इसी महीने बेचे गए 1,74,337 यूनिट के मुकाबले 14 फीसदी कम था।

कमर्शियल वाहनों का निर्यात घटा
कंपनी ने बीते महीने कमर्शियल वाहनों की 39,616 यूनिट्स की बिक्री के साथ 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। जुलाई 2021 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 38,547 यूनिट हुई थी। घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 68 प्रतिशत बढ़कर 18,572 यूनिट दर्ज की गई, जबकि कमर्शियल वाहनों का निर्यात जुलाई 2022 में 23 फीसदी घटकर 21,044 यूनिट्स रह गया।

आपको बता दें कि बजाज ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए पुणे में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का ऐलान किया है। यह वही प्लांट हैं जहां कंपनी पहले पेट्रोल संचालित चेतक स्कूटर बनाती थी। बजाज का नया प्लांट 300 करोड़ रुपये (लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर) की लागत से बनाया जा रहा है। बजाज इस प्लांट में प्रति वर्ष 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना चाहती है।

कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल को भी उतारने की तैयारी कर रही है। नया चेतक मौजूदा मॉडल से ज्यादा रेंज और अधिक चार्जिंग विकल्प के साथ आएगा। बजाज चेतक में 3.8kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh आईपी67 रेटिंग की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो रिमूवेबल नहीं है।

स्कूटर में दो राइडिंग मोड - ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। ईको मोड में यह स्कूटर 95 किलोमीटर, तो वहीं स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर/घंटा है। इस स्कूटर को 5 एम्पीयर के पॉवर सॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

जाज चेतक को आइकोनिक रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी डीएआरएल और हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें लाइव ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जिसकी मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है।

नया चेतक मौजूदा चेतक से अधिक रेंज प्रदान करेगा। जानकारी के अनुसार, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा। यह ई-स्कूटर फास्ट चार्जिंग तकनीक और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगा।