100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Atumobile ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Atum Vader (ऑटम वडेर) को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। कंपनी के अनुसार बाइक को आधिकारिक वेबसाइट से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह बाइक की प्रारंभिक कीमत है जिसे सिर्फ 1,000 यूनिट की बिक्री तक सीमित रखा गया है। इसके बाद बाइक की कीमत में इजाफा किया जा सकता है।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

100 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

Atumobile ने 25,000 यूनिट्स प्रति वर्ष के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे कुछ साल में 3 लाख यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य है। बात करें Atum Vader कि, तो इस बाइक में 2.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरीपैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। वहीं, इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 2-3 घंटे का समय लगेगा।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

कंपनी का दावा है कि AtumVader देश की पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक है, जिसे भारत में डिजाइन करने के साथ बनाया भी जा रहा है। यह बाइक एक मजबूत ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार की गई है और इसमें सभी तरह की लाइटिंग एलईडी में है।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

शानदार फीचर्स से है लैस

जानकारी के मुताबिक इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक में क्लच और लेगब्रेक नहीं है, इसे रोकने के लिए हैंड ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक कई तरह के आधुनिक फीचर्स से भी लैस है। इसमें फुल-एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, दो डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जिओ-फेंसिंग, ब्लूटूथ, रिमोट लॉक जैसे नए फीचर्स गए गए हैं।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

कंपनी इस बाइक के उत्पादन में 90 प्रतिशत तक स्थानीय फैक्ट्रियों में तैयार किये गए उपकरणों का इस्तेमाल करने वाली है। आपको बता दें कि AtumVader कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक है। इसके पहले कंपनी ने Atum 1.0 ई-बाइक को लॉन्च किया था और कंपनी को इसकी 1,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

आपको बता दें कि बाजार में अब कई तरह की इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हो गई हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स और रोडस्टर से लेकर क्रूजर बाइक तक मिल जाएगी। हाल ही में बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक रोडस्टर बाइक 'ओबेन रोर' को लॉन्च किया है। यह बाइक 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

कंपनी का दावा है कि यह किसी भी 150cc पेट्रोल बाइक जितनी सक्षम है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसके वजह से इसे हाईवे पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को देखकर आपको यह जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई है। बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

100 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लाॅन्च, आज ही करें बुकिंग

इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। ओबेन रोर को पॉवर देने के लिए इसमें 4.4 kWh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। यह बाइक 62 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है जो कि एक 800cc की बाइक के जितना टॉर्क है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Autm vader e bike launched at rs 1 lakh features range details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X