एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर सकती है। कंपनी एथर 450 रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए मॉडलों को जोड़ने की योजना बना रही है। बाइक वाले (BikeWale) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही 450 रेंज में नए वैरिएंट्स को जोड़ सकती है।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

कंपनी की योजना एथर 450X से ज्यादा रेंज की स्कूटरों को लाने की है। इस उद्देश्य के लिए एक बड़ी बैटरी इकाई की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए एथर संरचनात्मक मोर्चे पर भी उसी के अनुसार काम कर रही है। हालांकि, बैटरी साइज बढ़ने से स्कूटर की टॉप स्पीड और परफॉर्मेंस में बहुत कम या कोई बदलाव नहीं आएगा।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

नए ई-स्कूटर वैरिएंट का डिजाइन 450 रेंज पर आधारित हो सकता है। कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इसे नया पेंट स्कीम दिया जा सकता है, जबकि मौजूदा डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। इस स्कूटर के लॉन्च होने की अपेक्षित समयरेखा 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में बताई गई है।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

वर्तमान में, 450X एथर की टॉप-ऑफ-द-लाइन पेशकश है और इसकी कीमत 1,50,657 रुपये (FAME II सहित एक्स-शोरूम) है। एथर 450 एक्स में 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड दिए गए हैं।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

एथर 450 एक्स को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है जो एक 350 सीसी बाइक के बराबर है। यह स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

कंपनी ने स्कूटरों को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर भी लॉन्च किया है। कंपनी अपने स्कूटरों की बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी देती है। कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 50,000 किलोमीटर तक बिना खराब हुए चल सकती है।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

एथर एनर्जी कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में अपना चार्जिंग ग्रिड विकसित कर रही है। इसके तहत कंपनी ने कर्नाटक में 1,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की काम शुरू किया है। भारत में एथर एनर्जी का मुकबला ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा ऑटोटेक के साथ, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसे पारंपरिक वाहन निर्माताओं से भी है।

एथर जल्द ला रही है दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एक्स से मिलेगी ज्यादा रेंज

एथर एनर्जी को देश की सबसे बड़ी बाइक और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प का समर्थन प्राप्त है। हाल ही में, हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है। 2013 में अपनी स्थापना के बाद से अब तक एथर एनर्जी ने लगभग 12 अरब रुपये (160 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather to launch two new electric scooters soon details
Story first published: Saturday, April 16, 2022, 19:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X