Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

एथर एनर्जी की मार्च बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है, कंपनी ने बीते महीने 2591 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. यह मार्च 2021 के बिक्री के मुकाबले 120% अधिक है, ऐसे में पिछला महीना कंपनी के लिए शानदार रहा है. एथर एनर्जी ने हाल ही में 450एक्स का 25,000 यूनिट का उत्पादन किया है और हर महीने बिक्री अच्छी चल रही है. कंपनी 450एक्स व 450 प्लस की बढ़ती मांग पर काम कर रही है.

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

कंपनी ने मार्च महीने में चार नए बाजार में कदम रखा है और जिस वजह से कंपनी अब कुल 28 शहर व 34 एक्सपीरियंस सेंटर में मौजूद है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरू में मजबूत उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए, भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी ने बुधवार को बीआईए वेंचर्स के सहयोग से राजाजीनगर में अपने नवीनतम एथर स्पेस रिटेल आउटलेट का उद्घाटन किया।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

इंदिरानगर और जेपी नगर में अपने पहले दो आउटलेट को लॉन्च करने के बाद, नया अनुभव केंद्र शहर में ब्रांड का तीसरा रिटेल आउटलेट होगा। कंपनी इस रिटेल आउटलेट से एथर 450 प्लस और 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करेगी। एथर एनर्जी को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और पूरे बेंगलुरु में कंपनी की स्कूटरों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में Ather 450X का उत्पादन 28 जनवरी, 2020 को शुरू हुआ था और इस ऐतिहासिक आंकड़े को हासिल करने के लिए कंपनी को दो साल से थोड़ा अधिक समय लगा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले दो सालों में महामारी के मद्देनजर निर्माताओं के लिए कई समस्याएं रही हैं। Ather Energy ने साल 2020 में बहुत बाद में Ather 450X की डिलीवरी शुरू की थी।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

Ather Energy ने पिछले साल परिचालन शुरू करने वाले होसुर फेसेलिटी के साथ उत्पादन को बढ़ाया था, जिसने EV स्टार्ट-अप के लिए एक प्रमुख क्षमता उन्नयन को चिह्नित किया। कंपनी ने नई राज्य व केंद्रीय सब्सिडी और EV नीतियों के साथ कंपनी के विस्तार और बिक्री योजनाओं को और आगे बढ़ाया।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

Ather Energy के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की बात करें तो इसमें एक बड़ी 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो 6 kW (5.4 kW से ऊपर) यानी लगभग 8 बीएचपी की पावर और 26 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है। यह पुराने Ather 450 से पूरे 6 न्यूटन मीटर अधिक है। Ather 450X में चार मोड मिलते हैं - इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

इसमें मिलने वाला Warp मोड नया है और आपको पूरे 26 न्यूटन मीटर का एक्सलरेशन प्रदान करता है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है, जबकि 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 6.5 सेकेंड में हासिल कर लेती है।

Ather Sales March 2022: एथर एनर्जी ने मार्च में बेचीं 2591 यूनिट स्कूटर, हुई 120% की वृद्धि

Ather Energy का दावा है कि Ather 450X एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है, लेकिन यह सिर्फ ईको मोड पर ही संभव है। वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर राइड मोड में 75 किमी और वार्प मोड पर 50 किमी तक की रेंज ही प्रदान कर सकती है। बता दें कि बीते माह ही Ather Energy ने कर्नाटक में 1,000 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। अपनी विस्तार रणनीति के तहत घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एथर एनर्जी को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों अच्छी डिमांड मिल रही है। अब देखना होगा कंपनी इस बिक्री को कहा तक ले जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather sales march 2591 units details
Story first published: Friday, April 1, 2022, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X