एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने हाल ही में कोलकाता में राज्य के पहले एथर डीलरशिप का उद्घाटन किया है। यह डीलरशिप 51, शेक्सपीयर सारिणी में खिला गया है। इस नए डीलरशिप से कंपनी एथर 450एक्स और 450प्लस स्कूटरों की बिक्री करेगी। एथर पश्चिम बंगाल के दो शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर ने हाल ही में रांची, पुणे और चेन्नई में भी अपने एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। आपको बता दें कि एथर ने अगस्त 2022 में 6,410 यूनिट की बिक्री के साथ अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज कराई है। कंपनी अपने प्लांट से 50,000 यूनिट से ज्यादा 450एक्स स्कूटरों का उत्पादन कर चुकी है। वहीं केरल के बाजार 34 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ एथर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर 450एक्स

बात करें एथर 450एक्स की तो यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर ईको मोड में 105 किमी, राइड मोड में 85 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 75 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। स्कूटर में लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 6.2 kW की अधिकतम पॉवर के साथ 26 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर 450प्लस

एथर 450प्लस की बात करें तो, यह कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कंपनी ने 2.6kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर की अधिकतम रेंज 85 किलोमीटर है जो कि ईको मोड में मिलती है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर 450एक्स में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस फीचर्स भी देती है। कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर के नए मॉडलों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का अपडेट दिया है। यह फीचर स्कूटर पर एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध है जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना पड़ता है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

मौजूदा समय में एथर 450एक्स की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली), जबकि एथर 450 प्लस की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मौजूदा समय में एथर 38 शहरों में 350 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करा रही है। कंपनी की योजना अगले 3 साल में 5,000 से ज्यादा ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने की है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

आपको बता दें कि एथर एनर्जी तमिलनाडु के होसुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। इस फैक्ट्री में कंपनी की उत्पादन क्षमता 1 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। एथर एनर्जी देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प द्वारा समर्थित है। भारत में एथर 450एक्स का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 प्रो से है।

एथर ने इस शहर में खोला नया डिलरशिप, 450एक्स और 450प्लस ई-स्कूटर होंगे उपलब्ध

एथर ने अपनी बिक्री को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए आसान वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध करने के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ भागीदारी की है। नतीजतन, अधिक ग्राहक बिना किसी वित्तीय परेशानी के एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather opens dealership in kolkata 450x 450plus booking available details
Story first published: Tuesday, September 27, 2022, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X