एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

एथर एनर्जी अब तीसरी प्लांट लगाने जा रही है और इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। एथर एनर्जी ने इसके लिए कई राज्य सरकारों से जमीन को लेकर बात करना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने तक लोकेशन की पुष्टि कर सकती है। एथर एनर्जी ने प्लांट की मदद से अपनी उत्पादन क्षमता को 15 लाख यूनिट तक करने वाली है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

एथर एनर्जी वर्तमान में एक प्लांट में उत्पादन कर रही है जिसकी उत्पादन क्षमता 1.2 लाख यूनिट/वर्ष है, अब यह क्षमता कंपनी के नए होसुर प्लांट के आने से 4 लाख यूनिट/वर्ष होने वाली है। ऐसे में भविष्य को देखतें हुए कंपनी नई प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए एथर एनर्जी करीब 100 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

एथर एनर्जी ने इसके लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना व कर्नाटक की सरकारों से बात कर रही है, अब नए प्लांट के आने के बाद उत्पादन क्षमता 15 लाख यूनिट/वर्ष हो जायेगी। वर्तमान में कंपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - 450एक्स व 450 प्लस- की बिक्री करती है और पिछले महीने कंपनी की अब तक की सबसे अधिक 3807 यूनिट की बिक्री हुई है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

एथर एनर्जी ने इसके लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना व कर्नाटक की सरकारों से बात कर रही है, अब नए प्लांट के आने के बाद उत्पादन क्षमता 15 लाख यूनिट/वर्ष हो जायेगी। वर्तमान में कंपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर - 450एक्स व 450 प्लस- की बिक्री करती है और पिछले महीने कंपनी की अब तक की सबसे अधिक 3807 यूनिट की बिक्री हुई है।

क्या है भविष्य का प्लान?

क्या है भविष्य का प्लान?

वर्तमान में कंपनी बिक्री अच्छी कर रही है तथा हजारों बुकिंग भी पेंडिंग है, ऐसे में इसे जल्द से जल्द डिलीवर करने के लिए कंपनी नए प्लांट लगाने जा रही है। इसके साथ ही हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं के बाद कंपनियों को वाहनों के उपकरण की गुणवत्ता को बेहतर करने का आदेश दिया है, ऐसे में कंपनी रिसर्च पर भी ध्यान देने वाली है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

एथर एनर्जी अपने बैटरी सेफ्टी को लेकर कई दावे कर चुकी है, साथ ही नए विज्ञापन में बैटरी की सेफ्टी को भी दिखाया है। प्रतिस्पर्धियों से मिलती कड़ी टक्कर को देखतें हुए कंपनी भी अपने बिक्री को बेहतर करना चाह रही है, इसके लिए कंपनी डीलरशिप में भी विस्तार करके देश के अधिक से अधिक शहरों में अपनी उपस्थित बढ़ाना चाहती है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

वर्तमान में एथर एनर्जी के 32 शहर में 38 एक्सपीरियंस सेंटर है और कंपनी 2023 के अंत तक इसे 100 शहरों में 150 सेंटर खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा दो मॉडल का विस्तार करके चार मॉडल करने की योजना बना रही है, कंपनी 450 रेंज के तहत ही इन दो मॉडल्स को लाने वाली है।

एथर एनर्जी जल्द ही लगाने वाली है तीसरी प्लांट, जानें किस राज्य में लगाएगी

नए स्कूटर्स की बात करें तोकॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इसे नया पेंट स्कीम दिया जा सकता है, जबकि मौजूदा डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। इसे 2022 के अंत तक लाया जा सकता है, साथ ही कंपनी इसमें बड़ी बैटरी दे सकती है जो कि बेहतर रेंज प्रदान करने वाली है, हालांकि इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी वृद्धि होगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एथर एनर्जी लगातार हर महीने बेहतर प्रदर्शन कर रही है, कंपनी ने अप्रैल और उसके बाद फिर मई महीने में सबसे अधिक बिक्री की है। ऐसे में भविष्य को देखतें हुए कंपनी नए प्लांट लगाने जा रही है जो कि एक शानदार कदम है, अब देखना होगा कंपनी किस राज्य में यह प्लांट लगाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy to setup third plant soon details
Story first published: Wednesday, June 15, 2022, 13:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X