Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

अपने ग्राहकों के लाभ के लिए Ather Energy ने मौजूदा बुकिंग को अपग्रेड करने का विकल्प प्रदान किया है। जो लोग इस विकल्प को चुनते हैं, उन्हें लॉन्च होने पर Ather 450 Plus और Ather 450X के नए मॉडल मिलेंगे। यह नया मॉडल लगभग 6,000 रुपये ज्यादा महंगा हो सकता है। परफॉर्मेंस और रेंज में महत्वपूर्ण सुधार के लिए यह कीमत छोटी हो सकती है।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

रेंज के मामले में प्रतिद्वंद्वियों के आगे बढ़ने के साथ, Ather के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है। बता दें कि Ola Electric स्कूटर के उपयोगकर्ताओं द्वारा 200 किमी की रेंज का दावा करने वाली कई कहानियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

वहीं दूसरी ओर TVS Motor ने अपनी TVS iQube का भी एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 145 किमी है। Ather Energy की जून 2022 में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 9 गुना इयर-ऑन-इयर बढ़ोत्तरी का दावा किया है। कंपनी ने जून 2022 में कुल 3,231 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने लगभग 359 यूनिट्स बेचे थे। हालांकि मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में कंपनी ने गिरावट देखी है। मई 2022 में Ather Energy की बिक्री 3,787 यूनिट्स की थी। मंथ-ऑन-मंथ आधार पर कंपनी की बिक्री 14.68 प्रतिशत तक गिरी है।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

Ather Energy ने मैंगलोर (कर्नाटक) और ठाणे (महाराष्ट्र) में नए अनुभव केंद्रों को जोड़ते हुए परिचालन का विस्तार करना जारी रखा है। Ather Energy के अब 43 एक्सपीरिएंस सेंटर हैं, जो 35 शहरों में फैले हुए हैं। केरल में Ather 24 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ जून में सबसे अधिक बिकने वाला ईवी ब्रांड था।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

इसके अलावा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए Ather ने ग्राहकों के लिए आसान वित्तपोषण विकल्पों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ भागीदारी की है। एसबीआई को इस काम के लिए चुना गया है, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक के पास देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी का मानना है कि इससे देश भर में EV अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी। कंपनी को बढ़ावा देने के लिए Ather Energy ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के साथ भी साझेदारी की है। यह एक सहयोगी भागीदार के रूप में टीएनपीएल के आगामी संस्करण की मेजबानी करेगा।

Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन

Ather Energy का कहना है कि देश भर में हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मजबूत मांग देखी जा रही है, आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित चुनौतियां प्रतिकूल तरीके से संचालन को प्रभावित कर रही हैं। Ather अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मांग-आपूर्ति के अंतर को कम किया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy sales june 3231 units plans to upgrade its electric scooters details
Story first published: Saturday, July 9, 2022, 13:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X