Just In
- 54 min ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 3 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Movies
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया लाल सिंह चड्ढा में शाहरूख खान का कैमियो, बताई कैमियो की खास वजह
- News
तेजी से घट रही इस देश की आबादी, 1950 के बाद आया सबसे बड़ा जनसंख्या का संकट
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Ather Energy की बिक्री में आई बंपर उछाल, जून 2022 में कंपनी ने बेचे 3,231 इलेक्ट्रिक वाहन
अपने ग्राहकों के लाभ के लिए Ather Energy ने मौजूदा बुकिंग को अपग्रेड करने का विकल्प प्रदान किया है। जो लोग इस विकल्प को चुनते हैं, उन्हें लॉन्च होने पर Ather 450 Plus और Ather 450X के नए मॉडल मिलेंगे। यह नया मॉडल लगभग 6,000 रुपये ज्यादा महंगा हो सकता है। परफॉर्मेंस और रेंज में महत्वपूर्ण सुधार के लिए यह कीमत छोटी हो सकती है।

रेंज के मामले में प्रतिद्वंद्वियों के आगे बढ़ने के साथ, Ather के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है। बता दें कि Ola Electric स्कूटर के उपयोगकर्ताओं द्वारा 200 किमी की रेंज का दावा करने वाली कई कहानियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

वहीं दूसरी ओर TVS Motor ने अपनी TVS iQube का भी एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 145 किमी है। Ather Energy की जून 2022 में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 9 गुना इयर-ऑन-इयर बढ़ोत्तरी का दावा किया है। कंपनी ने जून 2022 में कुल 3,231 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने लगभग 359 यूनिट्स बेचे थे। हालांकि मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में कंपनी ने गिरावट देखी है। मई 2022 में Ather Energy की बिक्री 3,787 यूनिट्स की थी। मंथ-ऑन-मंथ आधार पर कंपनी की बिक्री 14.68 प्रतिशत तक गिरी है।

Ather Energy ने मैंगलोर (कर्नाटक) और ठाणे (महाराष्ट्र) में नए अनुभव केंद्रों को जोड़ते हुए परिचालन का विस्तार करना जारी रखा है। Ather Energy के अब 43 एक्सपीरिएंस सेंटर हैं, जो 35 शहरों में फैले हुए हैं। केरल में Ather 24 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ जून में सबसे अधिक बिकने वाला ईवी ब्रांड था।

इसके अलावा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए Ather ने ग्राहकों के लिए आसान वित्तपोषण विकल्पों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ भागीदारी की है। एसबीआई को इस काम के लिए चुना गया है, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक के पास देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है।

कंपनी का मानना है कि इससे देश भर में EV अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी। कंपनी को बढ़ावा देने के लिए Ather Energy ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के साथ भी साझेदारी की है। यह एक सहयोगी भागीदार के रूप में टीएनपीएल के आगामी संस्करण की मेजबानी करेगा।

Ather Energy का कहना है कि देश भर में हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मजबूत मांग देखी जा रही है, आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित चुनौतियां प्रतिकूल तरीके से संचालन को प्रभावित कर रही हैं। Ather अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मांग-आपूर्ति के अंतर को कम किया जा सके।