एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

एथर एनर्जी ने ठाणे में अपना नया रिटेल आउटलेट लॉन्च करके महाराष्ट्र में अपने पदचिह्न का विस्तार किया। नया एथर स्पेस रिटेल आउटलेट ठाणे के पंच पखड़ी में खोला गया है। नए एथर स्पेस स्टोर में ग्राहक Ather 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग करने के साथ टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तेजी से बढ़ती मांग के अनुसार एथर एनर्जी भी नए शहरों में अपना विस्तार कर रही है।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

एथर 450एक्स (Ather 450X) कंपनी की फ्लैगशिप स्कूटर है जिसकी कीमत 1,43,136 रुपये है। वहीं, बेस वेरिएंट 450 Plus की कीमत 1,24,126 रुपये है। सभी कीमतें फेम-2 सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम, मुंबई की हैं। फ्लैगशिप स्कूटर एथर 450एक्स की बात करें तो, इसमें 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड दिए गए हैं जिससे स्पीड और परफॉरमेंस को जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

एथर 450 एक्स को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है जो एक 350 सीसी बाइक के बराबर है। यह स्कूटर 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

हाल ही में कंपनी ने एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) को लॉन्च किया है। यह फीचर स्कूटर पर एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध होगा जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा। एथर 450एक्स में टीपीएमएस के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

एथर एनर्जी भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है जो अपने वाहनों में यह सिस्टम दे रही है। आपको बता दें कि प्रीमियम स्कूटर रेंज में आने वाली ओला की एस1 और एस1 प्रो स्कूटर में टीपीएमएस उपलब्ध नहीं है। स्कूटरों में नई तकनीक और सुविधाओं को उपलब्ध करने के मामले में एथर एनर्जी ओला इलेक्ट्रिक के मुकाबले आगे निकलती हुई दिख रही है।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

हाल ही में एथर ने भारतीय शहरों में अपने चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करने के लिए प्रमुख ईवी चार्जिंग प्लेयर मैजेंटा चार्जग्रिड के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी एथर को पूरे भारत में मैजेंटा चार्जग्रिड के कई स्थानों तक पहुंच प्रदान करेगी। मैजेंटा चार्जग्रिड वर्तमान में भारत के 35-40 शहरों में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 11,000 चार्जर्स का नेटवर्क स्थापित करना है।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

अपने लॉन्च के बाद से, एथर एनर्जी ने सक्रिय रूप से फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है और सभी ओईएम को चार्जिंग कनेक्टर के लिए अपना आईपी भी जारी किया है। वर्तमान में, एथर ने देश के 35 शहरों में लगभग 330 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग एथर ग्रिड पॉइंट स्थापित किए हैं।

एथर एनर्जी ने ठाणे में खोला नया शोरूम, 450X और 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटरों की शुरू हुई बिक्री

ड्राइवस्पार्क के विचार

एथर ने बीते मई महीने में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी के अनुसार, मई 2022 में 3,787 यूनिट्स ई-स्कूटरों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि यह अप्रैल की तुलना में एक बड़ी वृद्धि नहीं है। अप्रैल 2022 में कंपनी ने 3,779 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई थी। वहीं मार्च 2022 में यह आंकड़ा 2,591 यूनिट स्कूटरों की बिक्री का था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather energy opens retail store in thane details
Story first published: Saturday, June 18, 2022, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X